Russia में बड़ा हादसा: ओल्डएज होम में भीषण आग लगने से कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से हुई मौत

Russia​​​​​​​ में बड़ा हादसा: ओल्डएज होम में भीषण आग लगने से कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से हुई मौत

प्रेषित समय :20:00:32 PM / Sat, Dec 24th, 2022

मास्को. यूक्रेन से युद्ध कर रहे रूस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. इस आगलगी की एक घटना में कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से मौत हो गई है. आग की यह घटना एक वृद्धाश्रम में हुई. साइबेरिया के केमेरोवो में बुजुर्गों का होम संचालित हो रहा था. अज्ञात वजहों से इसकी दूसरी मंजिल में आग लग गई.

समाचार के अनुसार आग लगने की यह घटना साइबेरियाई शहर केमेरोवो में हुई. यहां काफी दिनों से एक नॉन-रजिस्टर्ड बुजुर्गों का घर संचालित हो रहा था. इस ओल्डएज होम में काफी संख्या में बुजुर्ग रहते थे. केमेरोवो की इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि शनिवार को ओल्डएज होम में आग की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची. यहां ओल्डएज होम की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी. आग काफी भीषण थी. आग तेजी से अन्य मंजिल तक पसरना शुरू कर दी थी. फायर ब्रिगेड की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इमरजेंसी सर्विसेज के अनुसार इस आगलगी की घटना में कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से मौत हो गई.

काफी संपत्ति का नुकसान

इस दुर्घटना में कम से कम 20 ओल्डएज मेंबर्स की मौत तो हुई ही है काफी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. फायर सेफ्टी ऑफिसर्स ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पूरी तरह से जल चुकी है. आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने वाली जगह पर बेहद कम ऑक्सीजन होने से बचाव में भी काफी दिक्कतें हुई. एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्गों के लिए कई घर पूरे रूस में पंजीकरण के बिना संचालित होते हैं. यह नॉन-रजिस्टर्ड होम्स बिना किसी सरकारी नियंत्रण के संचालित होते हैं. इनका सरकार निरीक्षण भी नहीं करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने रूसी तेल पर G7 देशों की ओर से लगाई पाबंदियों का नहीं किया समर्थन, पुतिन सरकार ने की तारीफ

रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के मिले संकेत: राष्ट्रपति पुतिन ने की ये बात

रूसी नागरिक का भारत में बसने का टूटा ख्वाब, एमपी की गड्‌ढेदार सड़क पर टूटी टांग

रूस का पोलैंड हमला: 2 नागरिकों की मौत, अमेरिका अलर्ट, बाइडन ने बुलाई G7 देशों की इमरजेंसी बैठक

जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं शामिल होंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

अमेरिका और यूरोप की धमकियां बेअसर, भारत को तेल बेचने वालों में टॉप पर पहुंचा रूस

Leave a Reply