भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी ही नहीं, कई महत्वाकांक्षी नेताओं को भी जोर का सियासी झटका धीरे से लगा है, जो पीएम पद के दावेदार हैं?

भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी ही नहीं, कई महत्वाकांक्षी नेताओं को भी जोर का सियासी झटका धीरे से लगा है, जो पीएम पद के दावेदार हैं?

प्रेषित समय :08:30:39 AM / Mon, Dec 26th, 2022

अभिमनोज. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कामयाबी के साथ दिल्ली पहुंची और अब विश्राम पर चली गई है!

दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ बहुत लोग नजर आए, कांग्रेस का दावा है कि- कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा में दिल्ली पहुंचने तक अपार जन समर्थन मिला है, सभी राज्यों के लोगों ने दिल खोलकर राहुल गांधी और कांग्रेस का समर्थन किया है.

मजेदार बात यह है कि इस यात्रा ने प्रत्यक्ष भले ही बीजेपी को झटका दिया हो, अप्रत्यक्षरूप से उन महत्वाकांक्षी नेताओं को भी जोर का सियासी झटका धीरे से लगा है, जो पीएम पद के दावेदार हैं?

वैसे भी अक्सर सर्वे में बतौर गैरभाजपाई पीएम राहुल गांधी का नाम ही सबसे उपर आता रहा है, लेकिन इस यात्रा के बाद वे विपक्ष के अन्य पीएम पद के दावेदारों से बहुत आगे निकल गए हैं!

सबसे बड़ा झटका उन लोगों को लगा है, जो राहुल गांधी को बहुत लंबे समय से पप्पू इमेज में बांधने की कोशिश कर रहे थे.

यही नहीं, यदि राहुल गांधी को इस यात्रा से आमजन को ठीक से देखने-समझने का मौका मिला, तो आमजन को भी राहुल गांधी को करीब से देखने-समझने का अवसर मिला है.

इस यात्रा से यह बात तो साफ हो गई कि आमजन महंगाई, बेरोजगारी और नफरत की राजनीति से परेशान हैं और इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के साथ है, लेकिन क्या यह माहौल 2024 तक बना रहेगा?

दो बातें बीजेपी के पक्ष में हैं....
एक- जनता की याददाश्त कमजोर है, और...
दो- बीजेपी का पॉलिटिकल मेनेजमेंट बहुत बड़ा सियासी हथियार है!

देखना दिलचस्प होगा कि 2024 तक बीजेपी क्या करती है और कांग्रेस कैसे इस माहौल को बनाए रखती है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए बहाने ढूंढ रही है डरी हुई सरकार: राहुल गांधी

RSS-BJP वाले जय सियाराम नहीं बोलते क्योंकि वे भगवान राम की भावना को नहीं मानते: राहुल गांधी

अशोक गहलोत.... भारत जोड़ो यात्रा में विदेशों से लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की मजबूती के लिए आ रहे हैं!

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- देश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ता है तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार

राहुल गांधी ने कहा- मेरी बात नोट कर लें, कांग्रेस ही डुबोएगी बीजेपी की चुनावी नैया

Leave a Reply