पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. खेल महोत्सव में पारम्परिक खेल कुश्ती, फुटबाल, पतंगबाजी, साइकिलिंग व क्रिकेट सहित अन्य खेल होगें. जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को व्यापक सूर्य नमस्कार के साथ होगी. उक्ताशय की जानकारी सांसद राकेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पत्रवार्ता में दी है.
पत्रकारों से चर्चा करे हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर का खेलों के साथ निकट का संबंध रहा है. जबलपुर ने अनेक राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं. जबलपुर की इसी खेल परंपरा को सुदृढ़ बनाने के लिए इस खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है. खेल संस्कृति को एक बार फिर से पूरी ताकत और पूरी सामर्थ्य के साथ जीवंत और सशक्त बनाने की जरूरत है. यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हम सबसे अपेक्षा है और यह उनका विजन भी है. प्रधानमंत्री के इस विजन और उनकी अपेक्षाओं के जमीनी क्रियान्वयन के लिए सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से हम यह एक विशिष्ट आयोजन करने जा रहे हैं.इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेलो के साथ साथ कई सामूहिक प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे. इसका समापन हमारे देश के क्रांतिवीर जिन्होंने उस समय हमारे देश के युवाओं में जोश का जज़्बा जगाया था नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी पर दौड़ मैरथॉन के साथ किया जाएगा. पत्रवार्ता में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अजय विश्रोई, अशोक रोहाणी सहित भाजपा नेता आशीष दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे .
पिट्टू, गिल्ली-डंडा, कंचा जैसे पारम्परिक खेलों को शामिल किया जाएगा-
ऐसे पारम्परिक खेल जिन्हें खेलकर हमारी कई पीढिय़ा बड़ी हुई हैं. किंतु आज की पीढ़ी को उसकी जानकारी नहीं है. उनमें पिट्टू, गिल्ली-डंडा, कंचा, चीटीं धप्प, भौंरा, रस्सी कूद जैसे खेलों को भी इस महोत्सव में शामिल कर बच्चों और युवाओं को इसकी जानकारी दी जाएगी.
इन अतिथियों का आगमन संभावित-
सांसद खेल महोत्सव में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने जिन अतिथियों का आगमन संभावित है. उनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के स्टार अभिनेता रविकिशन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विधायक रमेश मेंदोला, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद, कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में गोल्ड पदक विजेता बबीता फोगाट, मलखंब में द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, बॉक्सिंग में ओलम्पिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन प्रमुख हैं.
12 दिवसीय इस खेल महोत्सव में 4 तरह के आयोजन होंगे जिसमें सामूहिक प्रदर्शन, प्रतिस्पर्धात्मक खेल, प्रदर्शन खेल व पारम्परिक खेल सम्मिलित होंगे.
13 जनवरी-परम्परागत खेलों का शुभारंभ होगा.
-मकर संक्रांति के पावन अवसर पर व्यापक जनभागीदारी हेतु 15 जनवरी को पतंगबाजी का आयोजन होगा. जिसमे जबलपुर के आम नागरिक भी पतंग उत्सव का आंनद लेंगे. इसी दिन मुक्केबाजी का प्रदर्शन मैच होगा.
16 जनवरी-साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा.
17 जनवरी-हॉकी का प्रदर्शन मैच
18 जनवरी-फुटबॉल का आयोजन होगा.
19 जनवरी- कुश्ती का संसदीय क्षेत्र का फाइनल मैच.
20 जनवरी-खो-खो का फाइनल मैच
21 जनवरी-कबड्डी का मैच.
22 जनवरी-क्रिकेट मैच का संसदीय क्षेत्र का फाइनल मैच.
23 जनवरी-मलखंब का प्रदर्शन एवं मैराथन के साथ ही समापन कार्यक्रम आयोजित होगा.
जबलपुर : अवैध संबंधों के शक में युवक की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर : ठंड से बचने आग में पेट्रोल डाला, भभकने से तीन युवक झुलसे..!
Jabalpur: मटर के कम दाम मिलने से भड़के किसान, जबलपुर-भोपाल राजमार्ग पर वाहन खड़े कर लगाया जाम
Leave a Reply