जबलपुर में कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जे जमींदोज, शासन की करोडों रुपए की जमीन मुक्त

जबलपुर में कुख्यात बदमाशों के अवैध कब्जे जमींदोज, शासन की करोडों रुपए की जमीन मुक्त

प्रेषित समय :16:48:41 PM / Wed, Dec 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में तीन कुख्यात बदमाशों व एक कबाड़ी द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को आज जमींदोज कर दिया. शासन की करोड़ों रुपए की जमीन पर मकान, दुकान, कबाडख़ाना संचालित किया जा रहा था. जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से एक बार फिर भूमाफियाओं व अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया ने 3 हजार वर्गफीट, राहुल कहार 800 वर्गफीट व अंकित पटेल ने 250 वर्गफीट जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया था. शासन की करीब सवा करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत मिलने पर आज पुलिस व जिला प्रशासन ने बदमाशों के अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया. इसी तरह लतीफ कबाड़ी द्वारा मिल्क स्कीम ग्राउंड में पानी की टंकी के पास जहां पर शासन की एक करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा कर कबाडख़ाना बना लिया गया. जहां से लतीफ अपने कारोबार को संचालित कर रहा था. उक्त कब्जे को भी आज जमींदोज कर दिया गया.

कबाड़ी ने सीएम राइज स्कूल की प्रस्तावित जमीन पर किया कब्जा-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल लतीफ कबाड़ी ने मिल्क स्कीम ग्राउंड  में पानी की टंकी के पास सीएम राइज स्कूल की प्रस्तावित 5 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर लिया. जहां पर कबाडख़ाना बनाकर कारोबार संचालित किया जा रहा था. करीब एक करोड़ रुपए पर किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया.

अन्नू उर्फ अभय कनौजिया-
कुख्यात बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया ने संजय नगर इंडस्ट्रीज एरिया में शासन की 90 लाख रुपए कीमत की 3 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर लिया. जहां पर दस लाख रुपए खर्च कर निर्माण कर कारोबार कर रहा था. उक्त जमीन  पर किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज किया गया. अन्नू उर्फ अभय कनौजिया के खिलाफ 24 मामले दर्ज है, जिसमें हत्या का प्रयास, अपहरण कर बलात्कार, अवैध वसूली, बलवाकर घुसकर मारपीट, आम्र्स एक्ट, सट्टा आदि के प्रकरण दर्ज हैैं.

राहुल कहार-
अधारताल के संजय नगर शंकर चौक के पास कुख्यात बदमाशा राहुल कहार ने 800 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा 7 लाख रुपए की लागत से मकान का निर्माण कर लिया था. करीब 20 लाख रुपए की शासन की जमीन को आज जमींदोज कर दिया गया. राहुल कहार के खिलाफ 13 अपराध दर्ज है. जिसमें हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट आदि के प्रकरण  दर्ज हैं

अंकित पटेल-
अधारताल के कंचनपुर क्षेत्र में रहने वाले अंकित पटेल उर्फ पउआ उम्र 22 वर्ष द्वारा शासन की 8 लाख रुपए की 250 वर्गफीट जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया. अंकित ने इस जमीन पर मकान का निर्माण किया था. अंकित के खिलाफ 20 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट, तोडफ़ोड़ है.

कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी-
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुए एडीएम श्री नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, मुनव्वर खान, थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोरखपुर एसपीएस बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट,  थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे, अपराध थाना से निरीक्षक श्रीमती सरिता बर्मन, थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, सुरेश  सोनी तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के होटल व्यवसायी अमरप्रीत छाबड़ा का सड़क दुर्घटना में निधन, नए वर्ष की पार्टी मनाने जा रहा था परिवार, पत्नी, दो बच्चे घायल

जबलपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, चौथी लहर से निपटने विक्टोरिया-मेडिकल में पर्याप्त इंतजाम

Rail News: एमपी को दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात: इंदौर-जयपुर और जबलपुर के बीच चलाने की तैयारी

एमपी के जबलपुर में 12 जनवरी से 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, पतंगबाजी, मुक्केबाजी से लेकर फुटबाल, क्रिकेट मैच होगें

Lokayukta Trap: रिटायरमेंट के 6 माह पहले जबलपुर सहकारी केन्द्रीय बैंक का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

Leave a Reply