ढाका. बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें 2023 विश्व कप तक के लिए टीम का कोच बनाया गया था. 48 साल को डोमिंगो ने कार्यकाल पूरा होने से एक साल पहले ही तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. उन्हें सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स की जगह टीम का कोच बनाया गया था. डोमिंगो की कोचिंग में बांग्लादेश की टीम साल के अपने अंतिम टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारी. उसे भारतीय टीम ने दोनों मुकाबलों में हराया.
भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी. एक समय तो टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट से जीत दिला दी. इस सीरीज के बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट परिचालन प्रमुख जलाल युनूस ने बड़े बदलाव के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था, हमें एक ऐसा कोच चाहिए जो टीम पर प्रभाव डाल सके. हमें मेंटोर की नहीं एक कोच की जरूरत है.
माना जा रहा है कि जलाल युनूस के इस बयान के बाद रसेल डोमिंगो नाराज थे. उन्होंने मंगलवार (27 दिसंबर) को अपना इस्तीफा भेज दिया था. इसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत ही स्वीकार कर लिया. डोमिंगो के कोच रहते हुए बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा किया था. वहीं, न्यूजीलैंड में पहली बार टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत मिली थी.
डोमिंगो को टी20 की कोचिंग से पहले ही हटा दिया गया था. श्रीधरन श्रीराम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मार्च से पहले नए कोच की नियुक्ति कर देगा. उसे मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. माना जा रहा है कि श्रीलंका के चंडिका हथुरुसिंघे को नया कोच बनाया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत ने दिया बांग्लादेश को दिया 513 रन का विशाल टारगेट, गिल, पुजारा की सेंचुरी
बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी को मिला मौका
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को एक विकेट से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
Leave a Reply