सोने के दाम में आया उछाल, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने के दाम में आया उछाल, फीकी पड़ी चांदी की चमक

प्रेषित समय :14:40:05 PM / Thu, Dec 29th, 2022

दिल्ली. भारत के वायदा बाजार में सोने के दाम में उछाल देखा जा रहा है, वहीं चांदी में आज मामूली गिरावट आई है. आज गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में 0.02 प्रतिशत की तेजी नजर आ रही है. जबकि चांदी का दाम आज 0.09 प्रतिशत लुढ़का है. हालांकि गिरावट के बावजूद भी चांदी का भाव 69,000 रुपये से ऊपर है.

देश के वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव कल के बंद भाव से 12 रुपये बढ़कर 54,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,720 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,788 तक गया. फिर थोड़ा गिरकर 54,773 रुपये पर कारोबार करने लगा. जबकि कल सोने का भाव एमसीएक्स पर 212 रुपये गिरकर 54,785 रुपये पर बंद हुआ था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में आज भी मंदी देखी जा रही है. चांदी का भाव 62 रुपये गिरकर 68951 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 68,996 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,030 रुपये तक चला गया. लेकिन जल्द ही यह 69 हजार से नीचे आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 674 रुपये गिरकर 69,127 रुपये पर बंद हुआ था.

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव आज 0.24 प्रतिशत गिरकर 1,807.97 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं चांदी भी आज 1.73 प्रतिशत लुढ़ककर 23.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी की कीमत भी आई नीचे

Gold Rate : 54 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी भी 66 हजार के करीब पहुंची, आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी की कीमत में तेजी

सोने का रेट बढ़कर 53 हजार के पार, चांदी भी 64 हजार के ऊपर

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

Leave a Reply