गंगापुर सिटी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का मंडल अधिवेशन 31 दिसंबर को गंगापुर सिटी में होने जा रहा है. आज (गुरुवार 29 दिसम्बर) यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ने यूनियन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा मंडल के तुगलकाबाद भरतपुर बयाना हिंडौन श्री महावीरजी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर लाखेरी कोटा बूंदी बारां श्यामगढ़ भवानीमंडी विक्रमगढ़ आलोट स्टेशनों से सैकड़ों की संख्या में यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए गंगापुर सिटी आ रहे हैं.
अधिवेशन में रेल कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम रद्द करने, फ्रीज किए गए महंगाई भत्ते का पुन: भुगतान करने, कर्मचारियों की कार्य दशा सुधारने, रेलवे के रिक्त पदों को भरने, रेलवे कॉलोनी में रेल आवासों की मरम्मत के अभाव में हो रही दुर्दशा रोकने, रेलवे अधिकारियों की मनमानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आगामी सत्र के लिए प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.
मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमरेड मुकेश गालव प्रात: 10.00 बजे करेंगे. इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष फिलिप ओमन, जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की जोनल सचिव चंपा वर्मा सहित कोटा मंडल के यूनियन के तमाम बड़े नेता गंगापुर सिटी अधिवेशन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. अधिवेशन की तैयारी में गंगापुर सिटी की लोको शाखा यातायात शाखा केरिज शाखा एवं इंजीनियरिंग शाखा के पदाधिकारियों ने अपनी तैयारियां जोर शोर से चालू कर रखी है. रेलवे स्टेशनों को ला झंडिया से सजाया गया है. मीटिंग स्थल राजावत पैराडाइज को भी बैनरों एवं झंडियों से पाट दिया गया है. मंडल सह सचिव प्रकाश शर्मा यातायात शाखा के सचिव हरिप्रसाद मीणा इंजीनियरिंग शाखा के सचिव सुधीद्र मिल्की सीनियर रेलवे संस्थान के सचिव वीरेंद्र मीणा नदीम खान इमरान खान जुनैद भंवर सिंह मीणा, विष्णु शर्मा, विजय गुर्जर सहित दर्जनों कार्यकर्ता आज दिन भर अधिवेशन की तैयारी में जुटे रहे. मंडल सह सचिव श्री प्रकाश शर्मा ने कहा गत दिनों ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की पुरी में हुए सम्मेलन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के भोपाल में हुए वार्षिक अधिवेशन में लिए गए प्रस्तावों पर भी यहां चर्चा की जाएगी जिसमें न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: नवागत डीआरएम का डबलूसीआरईयू ने किया स्वागत
मांगें पूरी नहीं होने पर भड़के रेल कर्मचारी, एआईआरएफ के आव्हान पर डबलूसीआरईयू ने की भूख हड़ताल
रेलवे संस्थान के पदाधिकारियों ने किया डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव का स्वागत
Leave a Reply