जबलपुर. एक बार फिर पूरे देश-दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट बीएफ-6 जोर पकड़ रहा है. सरकार ने सावधानी बरतने और इससे सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं, लेकिन इसके बावजूद रेलवे में कोरोना से बचाव के प्रति जमकर लापरवाही बरती जा रही है. ऐसा ही मामला इन दिनां जबलपुर रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता है, यहां पर आने वाली कई गाडिय़ों के एसी कोच से जो चादरें उतारी जा रही हैं, उन्हें प्लेटफार्म की गंदगी में फेंका जा रहा है. इसे देख यात्री कह रहे हैं कि ऐसे मे तो चादरें और गंदगी होगी, साथ ही प्रदूषित भी, इससे सावधानी बरतना जरूरी है.
आज दोपहर गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर पहुंची तो एसी कोचों से सफेद चादरों को कर्मचारियों द्वारा प्लेटफार्म पर फेंका जा रहा था, जिससे उसमें गंदगी छप रही थी, जिसे देखकर यात्री कह रहे थे कि इससे चादरों में और गंदगी छपेगी, साथ ही कोरोना के इस समय ऐसी असावधानी यात्रियों के स्वास्थ्य पर भारी भी पड़ सकती है. यह चादरें धोने के लिए भेजी जाना थी. बताया जाता है कि पहले तो इन गंदगी चादरों को एक बड़े बैग में भरकर ट्राली में रखा जाता था, किंतु कुछ दिनों से इसी तरह ले जाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय बदले, जबलपुर में भी सुबह 9 बजे..
जबलपुर में ठंड से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर हृदय विदारक हादसा
WCREU की मांग पर जबलपुर रेल मंडल के एक हजार से अधिक कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
जबलपुर में कांग्रेसियों ने निकाली यात्रा, 2023 में भाजपा सरकार को हटाने लिया संकल्प..
एमपी के जबलपुर में नए वर्ष के जश्र के बीच युवक की नृशंस हत्या..!
Leave a Reply