Jharkhand: अमित शाह ने कहा-आदिवासी लड़कियों से जबरन शादी कर उनकी जमीन कब्जा कर रहे घुसपैठिए

Jharkhand: अमित शाह ने कहा-आदिवासी लड़कियों से जबरन शादी कर उनकी जमीन कब्जा कर रहे घुसपैठिए

प्रेषित समय :18:21:11 PM / Sat, Jan 7th, 2023

पश्चिम सिंहभूम. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में कहा घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से जबरन शादी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. मैं आज हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी देता हूं कि घुसपैठियों के इस दुस्साहस को रोकें. नहीं तो झारखंड की जनता आपको माफ नहीं करेगी. वोट बैंक का लालच आदिवासियों के कल्याण से बड़ा नहीं हो सकता.

केंद्रीय गृहमंत्री झारखंड के दौरे पर हैं. शनिवार को वह पश्चिम सिंहभूम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आगे  उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी समुदाय के युवाओं को नौकरी के नाम पर और बच्चों को शिक्षा के नाम पर ठगा गया है. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर धोखा दिया गया था.

बीजेपी सरकार की गिनाई खूबियां

राज्य में रघुबर दास के नेतृत्व वाली पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, जब रघुबर दास को पूर्ण बहुमत मिला, तब हमारी सरकार ने शिक्षा, सड़क और बिजली के लिए परियोजनाएं शुरू कीं. लेकिन फिर एक ऐसी सरकार आई जिसने झारखंड को बर्बाद कर दिया. क्या हेमंत सोरेन सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बिहार से अलग किए गए राज्य के कल्याण के लिए काम कर रही है?

14 लोकसभा सीटों में से 12 पर बीजेपी

बता दें झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर बीजेपी और उसकी सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने जीत दर्ज की है. राजमहल की सीट झामुमो और चाईबासा की सीट कांग्रेस के खाते में गई. शुक्रवार को सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने इस बार खोई हुई सीटों पर ज्यादा फोकस करने की रणनीति बनाई है. इसी क्रम में अमित शाह की पहली सभा हुई है. इसके बाद संथाल परगना के राजमहल में भी इसी तरह की सभा करने की तैयारी चल रही है. बीजेपी इस बार हारी हुई सीटों को जीत में बदलने की पूरी कोशिश कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिखा तो CRPF ने कहा- खुद सुरक्षा घेरा तोड़ते हैं राहुल

अमित शाह ने कहा- गुजरात की जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा असर, बदलेगी राजनीतिक तस्वीर

Kolkata: अमित शाह के सामने सीएम ममता की BSF से बहस, कहा- फोर्स के पास ज्यादा ताकत, इससे लोग परेशान

BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जताया अपनी हत्या का शक, पीएम मोदी और अमित शाह पर लगाया आरोप

IPC-CRPC में किया जाएगा बड़ा बदलाव, जल्द संसद में पेश होगा विधेयक: अमित शाह

Leave a Reply