Jabalpur: शराबखोरी में उपजे विवाद पर की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur: शराबखोरी में उपजे विवाद पर की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:24:35 PM / Sun, Jan 8th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गडिय़ा मोहल्ला सिहोरा  में हुई शुभम उर्फ शिब्बू की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अंकित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच शराबखोरी के दौरान विवाद हुआ, जिसपर पहले शिब्बू ने अंकित के साथ मारपीट की. इस बात से गुस्साए अंकित ने चाकू निकालकर शुभम पर हमला कर दिया, जिससे शुभम की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी अंकित ठाकुर को उस वक्त पकड़ा है. जब वह अपने दोस्तों की मदद से भागने की तैयारी में रहा.

इस संबंध में सिहोरा थानाप्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया कि अंकित ठाकुर ने अपने दोस्त शुभम उर्फ शिब्बू, भास्कर पटैल व मोनू ठाकुर के साथ नए घर में पार्टी रखी. जहां पर चारों ने शराब पी और खाना खाया. इसके बाद भास्कर व मोनू रात 12 बजे के लगभग अपने अपने घर चले गए. शुभम व अंकित भी कुछ देर बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए. गडिय़ा मोहल्ला में दोनों का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि शुभम ने अंकित को धक्का देकर गिरा दिया. इसी बात से गुस्साए अंकित ने जेब से चाकू निकालकर शुभम पर हमला कर दिया. हमले में शुभम के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद अंकित ठाकुर मौके से भाग निकला, कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने शुभम को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. शुभम की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते परिजनों सहित क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी आए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी अंकित ठाकुर की तलाश शुरु कर दी. आज पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अंकित ठाकुर खुड़ावल बायपास के पास खड़ा है, जो भागने की तैयारी में है. जिसपर पुलिस की टीम पहुंच गई और घेराबंदी कर अंकित को हिरासत में ले लिया है. आरोपी अंकित ठाकुर को पकडऩे में सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई सैय्यद इकवाल, पुष्कर मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक अमित, हेमन्त शर्मा, परमजीत, राजीव, राकेश, लक्ष्मी, राहुल पटेल, शैलेन्द्र, चंदन गौर, बनवारी राजपूत, संत कुमार, संजीत मेश्राम, ओमप्रकाश दुबे, सत्येन्द्र, संतोष, रोहित, प्रदीप पटेल, केके सिंह, क्राइम ब्रांच के एएसआई रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता, राजेश केवट, मुकेश परिहार सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शीतलहर की चपेट में जबलपुर, दिन के तापमान में भी गिरावट..!

जबलपुर : सड़क दुर्घटना में मेडिकल छात्रा की दर्दनाक मौत, साथी छात्र घायल, ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई

जबलपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक तीन दिन का अवकाश घोषित

जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं चलने देगें

MP में शीतलहर- जबलपुर, भोपाल सहित तीन शहरों में रहा तीव्र शीतल दिन

जबलपुर में मां भारती संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया नया वर्ष

Leave a Reply