ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज: प्रधानमंत्री मोदी बोले- एमपी गजब भी है और सजग भी

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज: प्रधानमंत्री मोदी बोले- एमपी गजब भी है और सजग भी

प्रेषित समय :12:42:15 PM / Wed, Jan 11th, 2023

इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद अब इंदौर में आज से सातवां ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट शुरू हुआ. दो दिवसीय इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने वर्चुअली संबोधित किया. पीएम ने कहा -एमपी अजब भी है-गजब भी है और सजग भी है. एमपी में ये समिट ऐसे समय हो रही है जब भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो रहा है. हम विकसित भारत के निर्माण में लगे हैं. ये सिर्फ हमारी नहीं हर भारतीय का संकल्प है. हम भारत ही नहीं दुनिया की हर संस्था इसे लेकर आश्वस्त दिख रहा है. स्थिर सरकार, निर्णायक सरकार, सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को रास्ता दिखाती है. देश के लिए हर फैसले उसी गति से लिए जाते हैं. पिछले 8 साल में हमने रिफॉर्म की गति को लगातार बढ़ाया.

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो चुका है. दो दिनों तक चलने वाली समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. वे दिल्ली से वर्चुअली कार्यक्रम जुड़े. पीएम मोदी ने कहा कि मप्र आस्था, आध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल और एजुकेशन में अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है. मध्यप्रदेश में यह समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है. मुझे खुशी है कि हम भारतीय ही नहीं, दुनिया की हर संस्था, हर एक्सपर्ट्स इसको लेकर आश्वस्त दिख रहा है.

तीसरा एविएशन और ऑटो मार्केट है: पीएम मोदी
विकसित होता इंफ्रास्ट्रक्चर भी इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। आठ साल में हमने नेशनल हाईवे के निर्माण की स्पीड दोगुनी की है। ऑपरेशनल एयरपोर्ट दोगुने हो चुके हैं। पोर्ट हैंडलिंग कैपेसिटी, टर्नअराउंड सुधरा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, लॉजिस्टिक पार्क, एक्सप्रेस वे भारत की पहचान बन रहे हैं। गति शक्ति योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का नेशनल प्लेटफॉर्म है। इस पर अपडेटेड डेटा रहता है। भारत सबसे कम्पीटिटिव लॉजिस्टिक मार्केट के तौर पर पहचान बना रहा है। नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी भी लागू की है। भारत स्मार्टफोन डेटा, ग्लोबल फिनटेक, आईटी-बीपीएल आउटसोर्सिंग में नंबर वन है। तीसरा एविएशन और ऑटो मार्केट है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सब आशावादी है। ग्लोबल ग्रोथ के लिए यह कितना जरूरी है, आप जानते हैं। भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा रहा है। तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। इससे हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर एआई तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं, वह विकास की गति को और तेज करेंगे। इन प्रयासों से ही आज मेक इन इंडिया को नई ताकत मिल रही है। मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भारत तेजी से विस्तार कर रहा है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply