जबलपुर में ठंड से वृद्ध की मौत, तेंदूखेड़ा में ठंड से बचने जलाए अलाव में गिरी मासूम बच्ची

जबलपुर में ठंड से वृद्ध की मौत, तेंदूखेड़ा में ठंड से बचने जलाए अलाव में गिरी मासूम बच्ची

प्रेषित समय :17:57:48 PM / Mon, Jan 9th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर स्थित दमोहनाका चौराहा के पास ठंड से एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं तेंदूखेड़ा जिला दमोह में ठंड से बचने जलाए अलाव में गिरने से मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई. बच्ची को गंभीर हालत में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बच्ची की उपचार के लिए मौत हो गई.

बताया गया है कि दमोहनाका चौराहा के समीप स्थित कृष्णा होम परिसर में वृद्ध ठंड से बचने के लिए रात को आकर सो जाता रहा. बीती रात भी वृद्ध अपनी निर्धारित जगह पर सो गया, रात में बढ़ी ठंड से वृद्ध की मौत हो गई. आज सुबह जब आसपास के लोग उठकर बाहर आए तो देखा कि वृद्ध मृत हालत में पड़े है, ठंड से शरीर अकड़ चुका है. वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

इसी तरह तेंदूखेड़ा जिला दमोह में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची दुर्गा परिजनों व आसपास के लोगों ठंड से बचने जलाए गए अलाव के पास बैठी खेल रही थी. इस दौरान दुर्गा अनियंत्रित होकर अलाव में गिर गई. दुर्गा को अलाव की आग में गिरते देख चीख पुकार मच गई, सभी ने बच्ची को निकालकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया. मेडिकल अस्पताल में देर रात बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नौरोजाबाद से 20 लाख रुपए की स्मैक बेचने आया सौदागर जबलपुर में गिरफ्तार..!

जबलपुर में 24 घंटे मे दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या, बरेला के बाद अब सिहोरा में घटना, आरोपी गिरफ्त से बाहर

आस्ट्रेलिया से जबलपुर पहुंची महिला निकली कोरोना पाजिटिव..!

शीतलहर की चपेट में जबलपुर, दिन के तापमान में भी गिरावट..!

जबलपुर : सड़क दुर्घटना में मेडिकल छात्रा की दर्दनाक मौत, साथी छात्र घायल, ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई

जबलपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक तीन दिन का अवकाश घोषित

जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं चलने देगें

MP में शीतलहर- जबलपुर, भोपाल सहित तीन शहरों में रहा तीव्र शीतल दिन

Leave a Reply