जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में तीन वातानुकूलित स्थाई कोच बढ़ाए, 128 बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में तीन वातानुकूलित स्थाई कोच बढ़ाए, 128 बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी

प्रेषित समय :20:09:45 PM / Thu, Jan 12th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है. इस कोच के लगने से पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल एवं संत हिरदराम नगर के यात्रियों को भी वातानुकूलित श्रेणियों की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी.

गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक शुक्रवार को अपने प्रस्थान स्टेशन जबलपुर से दिनांक 24.02.2023 से तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक शनिवार को अपने प्रस्थान स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 25.02.2023 से 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच स्थाई रूप से लगांए जाएंगे.  इन वातानुकूलित श्रेणियों के तीन कोच बढ़ जाने से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18 सीट, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 46 सीट एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 64 सीट सहित कुल 128 सीट/बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी.

कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित श्रेणियों के तीन कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी  एवं  02 एसएलआरडी सहित 24 कोचों के साथ चलेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: WCREU यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा रक्तदान शिविर में जबर्दस्त उत्साह, ब्लड डोनेट करने उमड़े रेलकर्मचारी

kota: WCREU के नेतृत्व में युवा रेलकर्मचारियों ने रचा इतिहास, OPS बहाली के लिये ऐतिहासिक यूथ कांफ्रेंस हुई

KOTA: पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेल कर्मचारी राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को दिखाएंगे ताकत, WCREU का आयोजन

सैंकड़ों रेल कर्मचारी 12 जनवरी को एक साथ जबलपुर में करेंगे रक्तदान, WCREU की महिला, यूथ विंग का आयोजन

WCREU 12 जनवरी को मनायेगी पुरानी पेंशन बहाली दिवस, पूरे मण्डल से कोटा में जुटेंगे युवा रेल कर्मचारी

Leave a Reply