Jabalpur: WCREU यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा रक्तदान शिविर में जबर्दस्त उत्साह, ब्लड डोनेट करने उमड़े रेलकर्मचारी

Jabalpur: WCREU यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा रक्तदान शिविर में जबर्दस्त उत्साह, ब्लड डोनेट करने उमड़े रेलकर्मचारी

प्रेषित समय :18:32:46 PM / Thu, Jan 12th, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को बीमारी की स्थिति में खून के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े. इस उद्देश्य से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) यूथ विंग एवं महिला विंग के तत्वावधान में 12 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय जबलपुर में एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ब्लड डोनेट करने जबर्दस्त उत्साह रेल कर्मचारियों में नजर आया. इस शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.

यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने युवाओं का उत्साहवर्धन कर शिविर का उद्घाटन किया. रक्तदान शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, चिकित्सा निदेशक डॉ. बी.बी.एफ राव, अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. निर्मला गुप्ता, डॉ. संदीप चौहान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विष्वकर्मा, रानी दुर्गावती ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रितिका एवं एपीओ (डबलू) अरविन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे.  सभी अतिथियों का स्वागत यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा, का. संतोष यादव, जित्तू, का. आरती यादव, शोभा नाविक एवं का. सुशान्त नील शुक्ला सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया.

डीआरएम ने रक्तदाता रेलकर्मियों को दी बधाई

युवाओं को रक्तदान के लिये भारी संख्या में उपस्थित देख मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई दी. इस शिविर में लगभग 70 युवा, महिला एवं रेल कर्मचारियो ने रक्तदान किया. रानी दुर्गावती चिकित्सालय (लेडी एल्गिन) ब्लड बैंक जबलपुर के प्रभारी डॉ. रितिका, पुष्पलता तथा उनकी टीम के सहयोग व मार्गदर्शन में केन्द्रीय रेल चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से इस आयोजन को सम्पन्न किया गया. मण्डल के यूथ विंग महिला विंग कार्यकर्ताओं का एवं मंडल के अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा. यूनियन के मंडल सचिव का.रोमेश मिश्रा एवं बी.एन. शुक्ला ने रक्त दान शिविर को सफल बनाने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, रेलवे हॉस्पिटल स्टाफ व एल्गिन अस्पताल के स्टाफ सहित सभी को धन्यवाद दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खजुराहो रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा बनेगा, रोड मैप तैयार, इन स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प

रेलवे एवं डाक विभाग ने मिलकर शुरू की डोर टू डोर पार्सल सेवा 

वंदेभारत ट्रेनों का उत्पादन प्रति माह बढ़ाने की तैयारी कर रहा रेलवे

गंगापुर सिटी में रेलवे कॉलोनी की पानी की समस्या का होगा निदान, WCREU की मांग पर रेल प्रशासन का निर्णय

रेलवे स्टेशन की गंदगी में और गंदे हो रहे यात्रियों को मिलने वाले चादर, कोरोना के समय सावधानी जरूरी

Leave a Reply