कोटा. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आव्हान पर आज राष्ट्रीय युवा दिवस को देश भर के रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली दिवस के रूप में मनाया. जिसके तहत यूनियन की कोटा मंडल यूथ विंग द्वारा विशाल रैली एवं यूथ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जो कि कोटा मंडल के इतिहास में अब तक भी सबसे बड़ी रैली एवं कांफ्रेंस साबित हुई.
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि यूनियन की यूथ विंग द्वारा आज (12 जनवरी गुरुवार) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 के बाहर से विशाल रैली आयोजित की. भारी संख्या में युवा एवं महिला रेल कर्मचारियों ने एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग के गगनभेदी नारों के साथ भीमगंजमंडी मुख्य बाजार से होते हुये उमरावमल पुरोहित सभागार पहुंचे. जहां पर मंडल यूथ कांफ्रेंस आयोजित की गई.
चुनाव में जो ओपीएस की बात करेगा, उसके साथ रहेंगे रेलकर्मी- शिवगोपाल मिश्रा
जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश मालव ने बताया कि यूथ कांफ्रेंस का उद्घाटन एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने किया. अपने संबोधन में कॉमरेड मिश्रा ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये सभी केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारी संगठनों को एक मंच पर आने का आव्हान करते हुए युवाओं को आश्वस्त किया कि जो जोश व जज्बा उनके अन्दर है, वह निश्चित रूप से एनपीएस को खत्म करके रहेगा एवं यूनियन तथा फैडरेशन इसके लिये आगामी वर्ष 2023 में संसद पर भी विशाल प्रदर्शन कर अपनी मांग रखेगा तथा वर्ष 2024 के आम चुनाव में जो पार्टी ओपीएस लागू करने का वादा करेगी सभी कर्मचारी उनके साथ खड़े होने के लिये तत्पर रहेंगें. कांफ्रेंस में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आये यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉमरेड फिलिप ओमन ने यूनियन की यूथ विंग की सराहना करते हुये एआईआरएफ की लीडरशिप का आश्वस्त किया कि जब भी फैडरेशन का आव्हान होगा यूनियन के युवा एकमुश्त रूप से लाल झंडे के बैनर तले संघर्ष के लिये तैयार है.
डबलूसीआरईयू के युवाओं के संघर्ष को हमेशा सफलता मिलती है : मुकेश गालव
कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने कहा कि जब जब डब्ल्यूसीआरईयू के युवाओं ने किसी संघर्ष का आगाज किया है, तब तब सफलता के साथ ही परिणिति प्राप्त हुई है. एनपीएस को खत्म करने के लिये यूनियन सदैव युवा रेल कर्मचारियों के साथ है एवं आगामी संघर्ष में डब्ल्यूसीआरईयू की युवा पूरे जोश के साथ भाग लेंगे.
कांफ्रेंंस को इन्होंने भी किया संबोधित
यूथ कांफ्रेंस को एआईआरएफ की जोनल सेक्रेट्री कॉमरेड चम्पा वर्मा, यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जोनल यूथ सचिव कॉमरेड प्रीतम तिवारी, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मंडल यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, जोनल यूथ कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश मीणा, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया . कॉन्फ्रेंस का संचालन जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश मालव ने किया तथा अध्यक्षता एवं समापन मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने किया. इससे पूर्व यूनियन गीत एवं अतिथियों का सम्मान तथा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कॉन्फ्रेंस की शुरूआत हुई.
ऐतिहासिक रही रैली व कांफ्रेंस
यूथ रैली एवं यूथ कांफ्रेंस में इतनी बड़ी संख्या में युवा एवं महिला रेलकर्मचारियों की भागीदारी से पूरे भीमगंजमंडी बाजार एवं रेलवे स्टेशन परिसर में जोश एवं उत्साह का माहौल बन गया तथा रैली का पूरे मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों ने पुष्प वर्षा कर अदभूत स्वागत किया. जिनमें पार्सल एवं बुकिंग कर्मचारियों, कोटा लॉबी में रनिंग स्टाफ, जयपुर बैंक के निदेशकों द्वारा, भीमगंजमंडी व्यापार संघ, श्रीराम मित्र मंडल एवं आदर्श मुक्तिधाम सेवा समिति प्रमुख थी. समस्त क्षेत्र वासियों ने रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में रैली बाजार से गुजरते समय उनके स्वर में स्वर मिलाकर जय घोष के साथ समर्थन व्यक्त किया.
यूथ कांफ्रेंस में यूनियन के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, एन.के.जैन,प्रदीप शर्मा, सहायक मंडल सचिव बी.एन.शर्मा, राजू लाल गुर्जर, महिला विंग की कॉमरेड ज्ञान दिक्षित, अल्पना शुक्ला, ज्योति शर्मा, बबीता चौहान, मनजीत बग्गा, दानिश खान, संजय चौहान, आई.डी.दुबे, घनश्याम मीणा, राजकुमार सरसिया, संजय शिवा, दीपक राठौर, सुनील झा, विकास शर्मा, डी.के.त्यागी, ओ.पी.कटारा, दामोदर सिंह, हेमेन्द्र शर्मा, राजेश चाहर,गजानन्द, देवीलाल, प्रेमसिंह, दिनेश श्रृंगी, रमेश नायक, गौरव कश्यप, चेतराम मीणा, विनोद शर्मा, आयशा खान, अनिता शर्मा,. नेहा सिंह, सीमा सिंह, शिवानी शर्मा, सुनीता, दर्शना, रेखा, रिजवाना, आकांक्षा, खुशबू, सहित 3000 से अधिक युवा एवं महिला रेल कर्मचारी उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खजुराहो रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा बनेगा, रोड मैप तैयार, इन स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प
रेलवे एवं डाक विभाग ने मिलकर शुरू की डोर टू डोर पार्सल सेवा
हल्द्वानी रेलवे भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 50,000 लोगों को रातों रात नहीं उजाड़ा जा सकता
वंदेभारत ट्रेनों का उत्पादन प्रति माह बढ़ाने की तैयारी कर रहा रेलवे
जबलपुर में ठंड से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर हृदय विदारक हादसा
Leave a Reply