पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर आज दोपहर दो बजे के लगभग 407 वाहन ने मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में विष्णु व अजय भूमिया की मौत हो गई. वहीं कमलेश के शरीर पर गंभीर चोटें आई. कमलेश की हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल मेें डाक्टरों ने भरती कर उपचार शुरु कर दिया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद 407 वाहन के चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रा नगर रांझी निवासी कमलेश अपने साथी अजय भूमिया 21 वर्ष व विष्णु भूमिया 33 वर्ष के साथ मोटर साइकल से पनागर किसी काम से आए थे. काम निपटाकर तीनों युवक अपने घर जाने के लिए निकले. जब वे ग्राम पड़रिया से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान 407 वाहन के चालक ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगते ही तीनों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए वाहन निकल गया. हादसे में तीनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों ने देखा तो चीख पड़े. खून से लथपथ घायलों को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने अजय व विष्णु भूमिया को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं कमलेश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. हादसे के बाद पनागर रोड पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. भीड़ के चलते इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकल को हटवाकर लोगों से बात की. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई. हादसे की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, जिनका रो- रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने पूछताछ के बाद 407 वाहन के चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Lokayukta Trap: जबलपुर डिवीजनल कमिश्रर आफिस का क्लर्क 65 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी भी नहीं चलेगी
जबलपुर में याकूब मेनन गिरफ्तार, खिला रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा..!
Leave a Reply