नई दिल्ली. दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एफएमसीजी, मेटल और ऑटो शेयरों में गिरावट रही. वहीं फार्मा और एनर्जी शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.31 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट लेकर 60,858.43 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,107.85 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में Coal India, UPL, ONGC, SBI Life Insurance और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Asian Paints, Tata Motors, IndusInd Bank और Kotak Mahindra निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
बुधवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 390.02 अंक यानी 0.64 फीसदी चढ़कर 61,045.74 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.05 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 18,165.35 अंक पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 361 अंक ऊपर, निफ्टी 18132 पर पहुंचा
डीमैट खातों की संख्या बढ़कर हुई 10.4 करोड़, शेयर मार्केट से पैसा कमाने की लगी होड़
शेयर मार्केट में हाहाकार: निवेशकों के 4 दिन में 13 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 954 अंक लुढ़का
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 260 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी गोता लगाया
Leave a Reply