उकसाने की राजनीति में अरविंद केजरीवाल भी उलझते जा रहे हैं? संविधान देखने की सलाह!

उकसाने की राजनीति में अरविंद केजरीवाल भी उलझते जा रहे हैं? संविधान देखने की सलाह!

प्रेषित समय :21:50:55 PM / Fri, Jan 20th, 2023

अभिमनोज. उकसाने की राजनीति का शिकार राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता तो होते रहते हैं, अब लगता है कि उकसाने की राजनीति में अरविंद केजरीवाल भी उलझते जा रहे हैं?
यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल के भी- कौन है एलजी, कहां से आया एलजी? जैसे बयान आ रहे हैं?
खबर है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एलजी हाउस मार्च करने, एलजी को विधानसभा में- कौन है एलजी, कहां से आ गया एलजी? कहने पर सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है!
खबरों की मानें तो एलजी ने सीएम केजरीवाल के बयानों को भ्रामक, गलत और अपमानजनक बताया और कहा है कि- कौन है एलजी, कहां से आया एलजी, इसका जवाब आपको संविधान देखने से मिल जाता?
एलजी का कहना है कि- 16 जनवरी को मुख्यमंत्री विधानसभा छोड़ राज निवास के बाहर मुझसे मिलने के लिए प्रोटेस्ट करने पहुंच गए थे, यह मुझे मीडिया से पता चला, मैंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुलाया था और मुझे उनको लंच कराने में खुशी होती, लेकिन वे मुझसे नहीं मिले और कहा गया कि सभी विधायकों के साथ मिलेंगे?
एलजी का कहना है कि- इतने शॉर्ट नोटिस पर 70-80 लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं था और इससे कोई मसला भी हल नहीं होता!
इतना ही नहीं, एलजी ने यह भी कहा कि- मैं इस बात से चकित था कि शहर इतने सारे विकास संबंधित मुद्दों से घिरा हुआ है और आपको मार्च और प्रोटेस्ट के लिए समय मिल गया?
सियासी सयानों का मानना है कि उलझने की राजनीति से बचेंगे, तो ही सीएम अरविंद केजरीवाल अपने सियासी लक्ष्य हासिल कर पाएंगे?
Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal
आज सुबह LG साहिब का पत्र मिला, उन्हें मेरा जवाब....
सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कीजिए, ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो!

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1616320162453671937

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेवड़ी कल्चर.... मुफ्त का माल बांटने की राजनीति मोदी टीम के लिए ही बड़ा सियासी सवाल बन रही है?

आंध्र प्रदेश सरकार ने लगाई राजनीतिक रैलियों पर रोक, बिना अनुमति पदयात्रा भी नहीं कर सकेंगे नेता

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी- अमित शाह आप राजनीतिक गिरगिट हैं, यही आपकी पार्टी का असली चेहरा है?

सीएम नीतीश कुमार की चैन की राजनीति, मोदी टीम को बेचैन कर रही है?

अमित शाह ने कहा- गुजरात की जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा असर, बदलेगी राजनीतिक तस्वीर

Leave a Reply