भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज भी जीती

भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज भी जीती

प्रेषित समय :18:56:09 PM / Sat, Jan 21st, 2023

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी की अगुआई में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेटा. फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने साल 2023 की लगातार तीसरी सीरीज भी जीत ली है. दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी जीती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का घर में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती. यह भारत में दोनों टीमों के बीच 7वीं सीरीज भी है. यानी टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. न्यूजीलैंड वनडे की नंबर-1 टीम है, लेकिन मौजूदा सीरीज में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

रोहित शर्मा 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 7 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में कोई कमाल नहीं कर सके. 9 गेंद पर 11 रन बनाकए सेंटनर की गेंद पर स्टंप हुए. शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट नहीं हुए. 6 चौका लगाया. ईशान किशन भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 109 रन के लक्ष्य को 20.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक लगातार जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.

15 रन पर गिरे 5 विकेट

इससे पहले मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के जुनूनी दर्शकों को जल्दी मैच खत्म होने का डर लग रहा था. शमी (18 रन देकर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना मुश्किल कर दिया. गेंद रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिये एक-एक रन जोडऩा कठिन था.

ब्रेसवेल नहीं खेल सके बड़ी पारी

न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी, लेकिन पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल (22 रन) क्रीज पर थे, तो उम्मीद बंधी हुई थी. उनके साथ उनके जितने ही खतरनाक ग्लेन फिलिप्स (36 रन) भी क्रीज पर थे. ब्रेसवेल ने शमी पर कवर पर चौका जड़कर इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने 19वें ओवर में लगातार चौके खाने के बाद शमी ने एक तेज बाउंसर फेंका और ब्रेसवेल इसे पुल करने की कोशिश में बल्ला छुआकर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच दे बैठे.

हैदराबाद में पहले वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले मिचेल सैंटनर (27 रन) फिर फिलिप्स के साथ क्रीज पर थे. इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 100 रन के पार कराया. हालांकि ये दोनों 6 गेंद के अंदर आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड की वापसी करने की उम्मीद भी खत्म हो गई. सैंटनर हार्दिक की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि फिलिप्स ने वॉशिंगटन सुंदर (सात रन देकर 2 विकेट) की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे दिया. कुलदीप यादव (29 रन देकर एक विकेट) ने 11वें नंबर के ब्लेयर टिकनर को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी 34.3 ओवर में समेट दिया. अभी 93 गेंद का खेल बाकी था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे इंटरनेशनल में 4 विकेट से हराकर लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती, केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी

टीम इंडिया ने साल के पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया, कोहली का शतक, श्रीलंकाई कप्तान ने भी ठोंकी सेंचुरी

Team India: जसप्रीत बुमराह की वापसी फिर टली, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई भारतीय टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम घोषित

PAK vs NZ: न्‍यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 79 रनों से जीतकर किया हिसाब बराबर

Leave a Reply