केरल में ट्रक और कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत, इसरो की कैंटीन में काम करते थे सभी मृतक

केरल में ट्रक और कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत, इसरो की कैंटीन में काम करते थे सभी मृतक

प्रेषित समय :13:50:02 PM / Mon, Jan 23rd, 2023

अलाप्पुझा. केरल में अलाप्पुझा जिले के अंबालाप्पुझा के पास एक ट्रक और कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत हो गई. अंबालाप्पुझा पुलिस ने बताया कि ट्रक और कार की भीषण टक्कर के बाद 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये सड़क हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात करीब 1:30 बजे हुआ. सड़क हादसे का शिकार होने वालों की पहचान प्रसाद, शिजू, अमल, सचिन और सुमोद के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार इन लोगों की कार तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी, तभी आंध्र प्रदेश से अलप्पुझा जा रहे चावल से लदे एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. अंबालाप्पुझा पुलिस के अनुसार कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कुछ खबरों में ये भी कहा गया है कि हादसे के शिकार हुए सभी युवक तिरुवनंतपुरम में इसरो की कैंटीन में काम करते थे. 

पुलिस के अनुसार मरने वालों में से चार तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी थे जबकि एक कोल्लम का रहने वाला था. मृतकों के शवों को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. ट्रक के ड्राइवर और उसके सहायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल की इस यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, मासिक धर्म के दौरान छात्राएं ले सकेंगी छुट्टी

केरल के स्कूलों में अब सर-मैडम नहीं बोलेंगे स्टूडेंट्स, सिर्फ टीचर कहना होगा, बाल आयोग का निर्देश

केरल के मंत्री ने आदि शंकराचार्य पर दिया विवादित बयान, बताया क्रूर जाति व्यवस्था का हिमायती

केरल में खाई में गिरी छात्रों से भरी बस, एक की मौत, 43 अन्य घायल

पीएफआई को नये नाम से खड़ा करने की तैयारी, केरल के 58 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

Leave a Reply