Bihar: सीएम नीतीश बोले- जितना जल्दी जाना हो, वो चले जाएं, उनको जब मौका मिलता है, वह चले जाते हैं

Bihar: सीएम नीतीश बोले- जितना जल्दी जाना हो, वो चले जाएं, उनको जब मौका मिलता है, वह चले जाते हैं

प्रेषित समय :15:20:35 PM / Wed, Jan 25th, 2023

पटना. पिछले कुछ दिनों बिहार की सियासी फिजाओं में एक शख्सियत चर्चा में है. उनका नाम है उपेंद्र कुशवाहा. अब उनको लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि उनको जब जाना हो, जितना जल्दी जाना हो, वो चले जाएं. उनको जब मौका मिलता है, वह चले जाते हैं.

सीएम नीतीश पटना के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि जो स्वयं भाजपा के संपर्क में जाना चाहता है, वही यह सब खुद बोलते रहता है. इतना ही नहीं नीतीश ने कहा कि हम किस-किसको कितना आगे बढ़ाएं, कौन कहां चला गया. खैर, यह सब छोड़िए जाने दीजिए.

फालतू प्रचार में कुछ नहीं लगता

उन्होंने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हो रही. बल्कि पहले से और मजबूत हुई है. बिहार में 75 लाख लोग हमारी पार्टी से इस बार जुड़े हैं. लोग ऐसे ही फालतू में प्रचार करते रहते हैं, कुछ लगता थोड़े ही ना.

नाराज चल रहे हैं कुशवाहा

माना जा रहा है कि हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों बयान दिया था कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले 2 साल से पवेलियन में बैठे हुए हैं. पार्टी उनका कोई भी उपयोग नहीं कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस वाले बयान का भी विरोध किया था. इसे वापस लेने और जनता से माफी की मांग की थी.

उपेंद्र कुशवाहा के नजदीकी ने इस्तीफा दिया

उपेंद्र कुशवाहा के नजदीकी और आरएलएसपी से उनके साथ जदयू में आए धीरज सिंह कुशवाहा ने महात्मा फुले समता परिषद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि एक साथ दो संगठन में नहीं रहा जा सकता है. उपेंद्र कुशवाहा के पिछले दिनों के बयान के बाद धीरज ने ये कदम उठाया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भाजपा के संपर्क में हैं जेडीयू के बड़े नेता: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गर्माई बिहार की राजनीति

बिहार में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी का कांच टूृटने के बाद काफी देर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के कार्यालय से लाखों का फर्नीचर चोरी, मचा हड़कंप

SC से बिहार सरकार को मिली राहत: जातिगत सर्वेक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, बोले-प्रभु श्रीराम की कृपा से बड़ा हादसा टला

बिहार में जातिगत जनगणना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, रूके या जारी रहे, सियासी फायदा-नुकसान तो तय हो ही गया है?

बिहार के बक्सर में पुलिस कार्रवाई पर भड़के किसान, चौसा पावर प्लांट में घुसकर वाहनों को फूंका

Leave a Reply