आज देश की महान आदिवासी परंपरा के गौरव का दिन है: पीएम मोदी

आज देश की महान आदिवासी परंपरा के गौरव का दिन है: पीएम मोदी

प्रेषित समय :11:14:50 AM / Tue, Jan 31st, 2023

दिल्ली. बजट सत्र के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन पहुंच गई हैं. आज उनका पहला अभिभाषण होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत के संविधान संसदीय प्रणाली का गौरव का दिन है. ये नारी सम्मान का अवसर है. देश की महान आदिवासी परंपरा का गौरव का दिन है.

मीडिया को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बजट सत्र शुरू हो रहा है. सकारात्मक आवाजें आ रही है आशा की किरण उमंग का आगाज लेकर आ रही है. भारत की राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण है. राष्ट्रपति का भाषण भारत के संविधान संसदीय प्रणाली का गौरव है. 

उन्होंने कहा कि ये दिन नारी सम्मान का अवसर है. इसके साथ ही दूर सुदूर बसे देश के महान आदिवासी परंपरा का गौरव है. पूरे देश के लिए गौरव का पल है ये पहला उद्बोधन. गौरतलब है कि बजट सत्र से पहले आज इकॉनमी सर्वे पेश किया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि देश की अर्थव्यवस्था कैसी है और आगे कैसी रहेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में बोले पीएम मोदी: भारत अटल है, अजर है, अमर है, यह शक्ति हमारे समाज की शक्ति है

परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने कहा- अगर आप फोकस्ड रहते हैं तो कभी न कभी संकटों से बाहर आ जाएंगे

एके एंटनी के बेटे ने पीएम मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री के विरोध के बाद कांग्रेस छोड़ी

अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों को अब परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा: पीएम मोदी

सुप्रीम कोर्ट का क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी होगा फैसला, पीएम मोदी ने सीजेआई के निर्णय का किया समर्थन

Leave a Reply