आम-बजट: एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले पुराने वादों के जुमलों पर पर्दा डाला

आम-बजट: एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले पुराने वादों के जुमलों पर पर्दा डाला

प्रेषित समय :16:23:52 PM / Wed, Feb 1st, 2023

पलपल संवाददाता, एमपी. केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट पेश किया गया. जिसे एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत वाला बताया है. उन्होने कहा कि इनकम टैक्स छूट की सीमा में वृद्धि व नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के पास अधिक रुपया बचेगा. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वित्तमंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों  के जुमलों पर पर्दा डालने का प्रयास है. कमलनाथ ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि वित्तमंत्री उन घोषणाओं पर प्रकाश डालेगी जो 2022 में पूर्ण होना थी, किसानों की आय दोगुनी होना थी.

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आगे कहा कि बजट देशी की जीडीपी में निर्मला सीतारमण के निस्वार्थ योगदान का सम्मान करता है, यह सही अर्थो में जनमानस की भावनाओं का सम्मान कर नागरिकों व राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है. कैपिटल एक्सपेंडिचर बजट को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए करने से बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा. भारत की विकास क्षमता को बढ़ावा मिलेगा व नौकरियां बढ़ेगी. कृषि लोन लक्ष्य को बढ़ाकर  20 लाख करोड़ रुपए करने से किसानों को आवश्यक वित्त उपलब्ध होगा व खाद्यान्न को बढ़ावा मिलेगा.  तीन साल में देश के एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोडऩे का अच्छा फैसला है. यह प्रकृति के संरक्षण व नागरिकों के पोषण को सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना निवेश सीमा को दोगुना कर 30 लाख रुपए किया गया है. इससे उन्हे अपनी दैनिक जरुरतों, चिकित्सा व तीर्थ यात्रा के खर्चो को पूरा करने में मदद मिलेगी. आवासीय एकलव्य माडल स्कूल के लिए 38000 शैक्षणिक व सहायक स्टाफ  की भर्ती की घोषणा भी स्वागत योग्य है.

कमलनाथ बोले खोखले सपने दिखा रही सरकार-

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है.  यह प्रवृति देश व अर्थ व्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है. 2022 में हर गरीब को आवास मिलना थे, बुलेट ट्रेन चलना थी. वित्तमंत्री ने इन घोषणाओं के पूरे न होने की न तो कोई वजह बताई व न ही देश की जनता से माफी मांगी.

अमृतकाल का बजट है: गृहमंत्री-

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमृतकाल का बजट है, वैश्विक मंदी के बावजूद दुनिया ने भारत की आर्थिक स्थिति को सराहा है. हमारी अर्थ व्यवस्था सही रास्ते पर है, कल्याणकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से देश का सतत विकास सुनिश्चित किया गया है.  
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में डाक्टर एमसी डावर को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया सम्मानित

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण, कहा तेजी से आगे बढ़ रहा है अपना मध्यप्रदेश..!

जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने की नर्मदा जी की आरती, कहा नर्मदा मैया की कृपा पूरे प्रदेश में बनी रहे..!

Jabalpur: नर्मदा जी का पूजन-अर्चन के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा महाकौशल का दौरा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की चुनावी नौटंकी है

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान के हैलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी, पायलट ने सूझबूझ से सुरक्षित लैंड कराया

MP के CM शिवराजसिंह ने कहा, महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों की सैलरी होगी डबल, नई अवैध कालोनी बनाने वाले बिल्डर को भेजो जेल

Leave a Reply