सत्ता के मद में चूर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने किया सरकारी क्वार्टर पर कब्जा, बनाया पार्टी कार्यालय

सत्ता के मद में चूर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने किया सरकारी क्वार्टर पर कब्जा, बनाया पार्टी कार्यालय

प्रेषित समय :18:20:12 PM / Thu, Feb 2nd, 2023

बोकारो. झारखंड के बोकारो में सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सत्ता के मद में एक सरकारी क्वार्टर पर कब्जा कर उसमें पार्टी का कार्यालय बना दिया है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष ने बोकारो स्टील के अधिकारियों के लिए बने सेक्टर वन सी स्थित सरकारी क्वार्टर का जबरन ताला तोड़ कर कब्जा कर लिया. इस क्वार्टर पर उन्होंने पार्टी का झंडा लगाते हुए जिला कार्यालय का बोर्ड लगा दिया है. सूचना मिलने पर बोकारो स्टील के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जबरन ताला तोड़कर कब्जा करने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष से अलॉटमेंट पेपर मांगे. लेकिन अधिकारियों को धमकाते हुए पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें लौटा दिया. उसने कहा कि हमने 2 महीने पूर्व आवेदन देकर कार्यालय खोलने के लिए क्वार्टर की मांग की थी. लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार मामला झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त बोकारो जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता का है. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बोकारो स्टील के अधिकारियों के लिए बने सेक्टर वन सी स्थित क्वार्टर नंबर नंबर 41 का ताला तोड़ कर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने क्वार्टर पर पार्टी का झंडा लगाते हुए कार्यालय का बोर्ड लगा दिया है. वहीं बोकारो स्टील के अधिकारियों के अनुसार जिस क्वार्टर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कब्जा किया है, वह पहले ही एक अधिकारी को आवंटित हो चुका है. उसमें फिलहाल रिपेयरिंग का काम चल रहा था. इसी बीच कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने सत्ता की हनक दिखाते हुए इस क्वार्टर पर कब्जा जमा लिया है.

वहीं विवाद बढऩे पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि बीएसएल की ओर से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को कार्यालय खोलने के लिए क्वार्टर आवंटित किए गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी को अब तक क्वार्टर आवंटित नहीं किया गया. जबकि उन्होंने दो महीने पहले ही आवेदन किया था. ऐसे में उन्होंने एडीएम को सूचना देने के बाद इस क्वार्टर का ताला तोड़ कर कब्जा किया है. यह क्वार्टर उन्होंने खुद के लिए नहीं, बल्कि पार्टी कार्यालय के लिए कब्जाया है.

बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने अवैध तरीके से क्वार्टर पर कब्जा किया है. उनका इस प्रकार जबरन ताला तोडऩा और बीएसएल के क्वार्टर में प्रवेश करना पूरी तरह से अवैध है. उन्हें बीएसएल प्रबंधन ने पहले ही बता दिया था कि ये क्वार्टर एक अधिकारी को आवंटित हो चुका है. बावजूद इसके उन्होंने क्वार्टर पर कब्जा कर लिया और अब खाली करने से इंकार कर रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में सहयोगी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपत्ति सहित 6 लोगों की मौत, 9 लोगों को बचाया गया

झारखंड में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने सड़क के किनारे खड़े किशोरों को कुचला, चार की मौत, एक घायल

झारखंड में 17 दिनों से लापता है सीआरपीएफ का जवान, बटालियन ने घोषित किया भगोड़ा

झारखंड की दो समलैंगिक बहुओं को हुआ इश्क, आपस में बनाने लगीं शारीरिक संबंध, फिर कर ली आत्महत्या

झारखंड में बड़ा हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 7 की मौत, जमशेदपुर जा रहे थे 20 से ज्यादा लेबर, 8 गंभीर

Leave a Reply