Jabalpur: महाकाल दर्शन करने निकला परिवार, घर में घुसे चोरों ने पार किए 25 तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी

Jabalpur: महाकाल दर्शन करने निकला परिवार, घर में घुसे चोरों ने पार किए 25 तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी

प्रेषित समय :16:50:30 PM / Sat, Feb 4th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भोंगाद्वार में रहने वाले गीता मौर्य के घर में उस वक्त चोरों ने घुसकर 25 तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी व एक लाख रुपए नगद चोरी किए लिए. जब वे परिवार सहित महाकाल दर्शन करने के लिए निकली थी. घर में चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोंगाद्वार में रहने वाली महिला गीता मौर्य 31 जनवरी को परिवार के लिए उज्जैन स्थित महाकाल दर्शन करने के लिए निकली. इस दौरान घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी, पेटी व पलंग के ड्राज खोलकर करीब 25 तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी व एक लाख रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया. पिछले दिन वे घर लौटकर आई तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा, अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा, सोने, चांदी के जेवर, नगदी गायब है. घर में चोरी होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है. यहां तक कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जांच में यह भी पाया है कि चोरों ने घर के एक कमरे में गंदगी भी कर दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

होशंगाबाद के कारोबारी ने जबलपुर की महिला के साथ किया रेप, हड़पे 10 लाख रुपए..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!

जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ की कार्रवाई: दलालों से 4 लाख से अधिक की कीमत के रेल टिकट जब्त

जबलपुर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से, रानीताल खेल परिसर में होगे आयोजन

जबलपुर: नर्मदा प्राकोट्योत्सव की हर तरफ धूम, सभी घाटों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

Leave a Reply