जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!

प्रेषित समय :20:42:15 PM / Mon, Jan 30th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के कटनी जिला स्थित पान उमरिया बस स्टेंड पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने ग्राम पंचायत सचिव बृजेश गौतम व उप सरपंच कुलदीप तिवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. ग्राम सचिव व उप सरपंच के पकडऩे जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम बरोदा थाना पान उमरिया तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी निवासी गया प्रसाद लोधी ने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान व मजदूरी की राशि के लिए आवेदन किया. जिसपर बरोदा ग्राम पंचायत के सचिव बृजेश गौतम व उप सरपंच कुलदीप तिवारी ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.

गयाप्रसाद ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए लेकर पहुंचा. जिसे पान उमरिया बस स्टेंड बुलाया गया. बस स्टेंड ने उप सरपंच कुलदीप तिवारी ने गयाप्रसाद लोधी से रिश्वत के 20 हजार रुपए लेकर ग्राम सचिव बृजेश गौतम को दिए तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े,  इंस्पेक्टर मंजू तिर्की, स्वप्रिल दास सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ लिया. उप सरपंच व ग्राम सचिव के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से, रानीताल खेल परिसर में होगे आयोजन

जबलपुर: नर्मदा प्राकोट्योत्सव की हर तरफ धूम, सभी घाटों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

एमपी: कांग्रेस के जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा- अब हाथ-पांव तोड़ो यात्रा होगी, एफआईआर दर्ज

एमपी में थानाप्रभारियों को मिली पदोन्नति, जबलपुर से पाटन, ओमती, पनागर, लार्डगंज, गोरखपुर टीआई को मिला प्रमोशन

मध्यप्रदेश का पहला वर्चुअल रियल्टी लैब जबलपुर में स्थापित, सीएम ने उद्घाटन करते हुए कहा बच्चों की शिक्षा में कारगर साबित होगा

जबलपुर में डाक्टर एमसी डावर को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया सम्मानित

Leave a Reply