पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रेलवे के जागृति सेन्टर से नाबालिग व रांझी क्षेत्र से एक नाबालिगा अचानक गायब हो गई. दोनों के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिगों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविल लाइन स्थित रेलवे के जागृति सेंटर में रह रहा नाबालिग अचानक लापता हो गया. नाबालिग को सेंटर में न पाकर प्रबंधन से जुड़े लोग चितिंत हो गए. जिन्होने अपने स्तर पर नाबालिग की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद सिविल लाइन थाना में जानकारी दी, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए, इसके बाद क्षेत्र में नाबालिग की तलाश शुरु कर दी है. इसी तरह रांझी के मनमोहन नगर में रहने वाली नाबालिगा 9वीं कक्षा में अध्ययनरत है. जो घर से किराना का सामान लेने के लिए निकली तो लौटकर नहीं आई. नाबालिगा के काफी देर तक न आने से परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन नाबालिगा का कहीं पता नहीं चला. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. दो नाबालिगों के अचानक लापता होने से रांझी व सिविल लाइन क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही. हालांकि पुलिस की टीमें दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर पान मसाला व्यवयासी के ठिकानों पर GST का छापा, 1 करोड़ 34 लाख की कर चोरी उजागर
होशंगाबाद के कारोबारी ने जबलपुर की महिला के साथ किया रेप, हड़पे 10 लाख रुपए..!
जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!
जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ की कार्रवाई: दलालों से 4 लाख से अधिक की कीमत के रेल टिकट जब्त
जबलपुर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से, रानीताल खेल परिसर में होगे आयोजन
Leave a Reply