जबलपुर सहकारिता विभाग में लोकायुक्त टीम की दबिश, संयुक्त पंजीयक के रीडर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर सहकारिता विभाग में लोकायुक्त टीम की दबिश, संयुक्त पंजीयक के रीडर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :15:39:04 PM / Mon, Feb 6th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सहकारिता विभाग के सिविक सेंटर स्थित आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने संयुक्त पंजीयक के रीडर राकेश कोरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. रीडर राकेश कोरी द्वारा पीडि़त सुरेश सोनी को प्रबंधक का पद दिलाने के एवज में रिश्वत ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि सुरेश सोनी बरगी सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहा. सीनियर होने के बाद भी सुरेश सोनी से जूनियर को सहायक समिति के पद पर पदस्थ कर दिया गया. जिसपर सुरेश सोनी ने सहकारिता संयुक्त पंजीयक न्यायालय की शरण ली. जहां से सुरेश सोनी के पक्ष में निर्णय सुनाया गया. इसके बाद भी न्यायालय के आदेश पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके चलते सहकारिता न्यायालय ने इसे अवमानना माना. आज मामले में सहकारिता कोर्ट में पेशी थी, पेशी के दौरान ही संयुक्त पंजीयक के रीडर राकेश कोरी ने सुरेश सोनी से यह कहते हुए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी की आज ही आपकी वरिष्ठ समिति अधिकारी के पद पर ज्वाइनिंग करा दी जाएगी. जैसे ही सुरेश सोनी ने रीडर राकेश कोरी को 20 हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम की डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, रंजीत सिंह सहित अन्य सदस्यों ने दबिश देकर रीडर राकेश कोरी को रंगे हाथ पकड़ लिया. संयुक्त पंजीयक के रीडर राकेश कोरी के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नाबालिग ने महिला की हत्या के बाद लाश से किया बलात्कार, पति-बेटे के जबलपुर जाते ही घर में घुसा आरोपी

MP News: जबलपुर पान मसाला व्यवयासी के ठिकानों पर GST का छापा, 1 करोड़ 34 लाख की कर चोरी उजागर

होशंगाबाद के कारोबारी ने जबलपुर की महिला के साथ किया रेप, हड़पे 10 लाख रुपए..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!

जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ की कार्रवाई: दलालों से 4 लाख से अधिक की कीमत के रेल टिकट जब्त

Leave a Reply