मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार की रात एक धमकी भरा फोन आने के बाद सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने ख़ुद का नाम इरफान अहमद शेख बताया और कहा कि वह इंडियन मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन का सदस्य है. फोन पर अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद वो किसी कोडवर्ड का इस्तेमाल कर संदिग्ध बातें करता रहा, जिसके बाद इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई.
इसके बाद एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया और मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं ये घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि आगामी 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई दौरे पर आने वाले हैं. इसी वजह से मुंबई पुलिस ने यहां 10 फरवरी को सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे और रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अभियान) ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत इस सिलसिले में एक आदेश जारी किया.
प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने वाले हैं. शहर की पुलिस के आदेश मुताबिक, हवाई अड्डा, कोलाबा, माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम और अंधेरी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे, रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने की अनुमति नहीं होगी.
आदेश में कहा गया यह भी आशंका जताई गई है कि 10 फरवरी को मुंबई हवाई अड्डा, आईएनएस शिकरा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अंधेरी स्थित मरोल में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आतंकवादी अथवा असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्लाइडर, रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान के जरिये हमले कर सकते हैं. साथ ही, शांति भंग किए जाने का अंदेशा है. इसमें कहा गया है कि मानव जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किए जाने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की भी आशंका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अबू धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में नशे में धुत महिला उतारे कपड़े, क्रू मेंबर को मारा मुक्का
मुंबई में तीन नाबालिगों ने किया मंदबुद्धि लड़की का रेप और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो
साल की सबसे बड़ी एक्शन-एंटरटेनर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग मुंबई में हुई शुरू
मॉडल से छेडख़ानी के आरोप में करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply