दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगाते हुए राष्ट्रपति ने दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत कर दिया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की कुल क्षमता 34 न्यायाधीशों की हो गई. जिन दो जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है, वे हैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया कि भारत के संविधान के तहत प्रावधानों के अनुसार भारत के माननीय राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार.
नये न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी ताकत हासिल कर लेगी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इनके नामों की सिफारिश की थी. इससे पहले पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विक्टोरिया गौरी को हाईकोर्ट जज बनाये जाने के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
दिल्ली में फिर टला मेयर का चुनाव, आम आदमी पार्टी आज ही खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नये जज, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ
सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की केंद्र ने अधिसूचना जारी की
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एक से अधिक सीट से चुनाव लडऩे पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका
Leave a Reply