सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की केंद्र ने अधिसूचना जारी की

सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की केंद्र ने अधिसूचना जारी की

प्रेषित समय :20:01:07 PM / Sat, Feb 4th, 2023

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिशों को स्वीकार करते हुए केंद्र ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की.  फिलहाल 27 जजों के साथ काम हो रहा है. पांचों जजों के शपथ लेने के बाद यह संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

इन पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति अधिसूचना जारी की गई

 1. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल

2. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल

3. मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीवी संजय कुमार

4. पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अमानुल्लाह  

5. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा भारत के सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है और वर्तमान में वह 27 न्यायाधीशों के साथ कार्य कर रहा है.

इन नियुक्तियों के साथ सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी. भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित करने के एक दिन बाद नियुक्तियों को मंजूरी दी. अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी ने कहा था कि केंद्र सरकार बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा दिसंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिशों को मंजूरी दे देगी. अब सुप्रीम कोर्ट में केवल दो रिक्तियां रह गई हैं और यदि एससी कॉलेजियम का 31 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को एससी न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने का प्रस्ताव राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो शेष दो रिक्तियों को भी आने वाले दिनों में भरा जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में खुल चुका है देश का सबसे खूबसूरत गार्डन, जाने कैसे करें बुकिंग

दिल्ली में एमपी के नए भवन में रुक सकेगे सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले छात्र, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया उद्घाटन

दिल्ली HC में केंद्र का हलफनामा- PM केयर्स फंड सरकारी नहीं, पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट लॉ के दायरे में नहीं आता

दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 साल की रेप पीड़िता को अबॉर्शन कराने की इजाजत, स्कूल में एडमिशन कराने का भी आदेश

दिल्ली सहित देश के अनेक हिस्सों में देर तक डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता

Leave a Reply