गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले फुलवरिया प्रखंड में हुए भीषण सड़क हादसे में तिलक समारोह से पिकअप वाहन पर घर लौट रहे दो लोगों सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग थे. बताया जा रहा है कि तिलक समारोह से लौट रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दो साइकिल सवार लोगों पर पलट गया. जिससे साइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव से रमेश पांडेय की बेटी का तिलक गुरुवार को उत्तर प्रदेश में गया था. रात में ही तिलक समारोह से पिकअप वाहन लौट रहा था. मिश्र बतरहां गांव के पास पहुंचते ही चालक अनियंत्रित हो गया और पिकअप वाहन पलट गया. हादसा होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.
वहीं मृतकों की पहचान मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, इसी गांव के निवासी 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, फुलवरिया के मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का जमकर विरोध, फूंका सीएम का पुतला
बिहार गजब है: कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पिता का नाम लिखा शेरू, आधार के साथ किया आवेदन
बिहार में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत
Leave a Reply