महिंद्रा लाई सबसे 'फास्ट' इलेक्ट्रिक एसयूवी, तोड़ दिए बुकिंग के सारे रिकॉर्ड

महिंद्रा लाई सबसे

प्रेषित समय :11:38:05 AM / Sat, Feb 11th, 2023

मजबूत फीचर्स के चलते भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के ICE SUV सेगमेंट में महिंद्रा एक बेहद पॉपुलर ब्रांड है. अब इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में भी कंपनी कदम रख रही है और इसके बाद से ही सेगमेंट में कॉम्पटिशन बढ़ गया है. कंपनी की मच अवेटेड अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV MahindraXUV400 की बुकिंग्स शुरू हो गई हैं और इसे ग्राहकों का खूब प्यार भी मिल रहा है.

मात्र 4 दिन के अंदर ही 10,000 बुकिंग्स का आंकड़ा कंपनी ने पार कर लिया है. Mahindra ने 26 जनवरी को XUV400 इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग शुरू की थी और इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है.

स्पीड की मामले में सबसे तेज- कंपनी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने अपने ट्वीट में कंपनी ने कहा, “सेगमेंट में सबसे तेज ईवी (स्पीड के मामले में) अब भारत में सबसे तेज बुक की गई ईवी है.” 4 दिनों में 10,000 बुकिंग से पता चलता है कि टाटा को अब इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

ऑल-इलेक्ट्रिक सी-एसयूवी XUV400 इंडिया में टियागो, टिगोर और नेक्सॉन जैसी कारों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. XUV400 पर वेटिंग पीरियड फिलहाल सात महीने तक है और मौजूदा सेनेरियो को देखते Mahindra का टारगेट लॉन्च के पहले साल के भीतर XUV400 की 20,000 यूनिट्स ग्राहकों तक पहुंचाने का है.

कीमत- महिंद्रा XUV400 को दो वेरिएंट्स में सेल किया जाएगा. Mahindra मार्च 2023 से हाई-स्पेक XUV400 EL वेरिएंट की डिलीवरी शुरू करने वाली है. इस बीच, लो-स्पेक XUV400 EC वेरिएंट की डिलीवरी त्योहारी सीजन यानी दिवाली के आस-पास शुरू हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक का माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक्स

फेस्टिव धमाका! मात्र 6,999 रुपये में घर लाए Hero बाइक्स और स्कूटर्स

ओला ने बनाया ई-कॉमर्स सेक्टर में नया रिकॉर्ड, दो दिन में बेची 1100 करोड़ की बाइक्स

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

Leave a Reply