6 वर्षीय मासूम का रेप कर हत्या, सरसो के खेत में फेंकी लाश, गुस्साएं परिजनों ने किया प्रदर्शन

6 वर्षीय मासूम का रेप कर हत्या, सरसो के खेत में फेंकी लाश, गुस्साएं परिजनों ने किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:05:18 PM / Sat, Feb 11th, 2023

पलपल संवाददाता, शिवपुरी. एमपी के शिवपुरी के बड़ौरा गांव में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर सरसों के खेत में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ऐसा आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्ची का रेप कर हत्या की गई फिर शव को खेत में फेंक दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिन्होने धरना देकर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर  सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

बताया गया है कि बड़ौरा गांव में रहने वाली 6 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी मां के साथ भागवत कथा सुनने के लिए गौंड़ बाबा के मंदिर गई थी. भीड़भाड़ के चलते बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई. मां को यही लगा कि बच्ची घर पहुंच गई होगी. जब मां घर आई और बच्ची नही मिली तो घबरा गई.  परिजनों सहित अन्य लोगों ने बच्ची की तलाश की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने करैरा थाना पहुंचकर बच्ची के लापता होने की सूचना दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरु कर दी. आज मासूम बच्ची का सरसों के खेत में शव मिला, जिसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. बच्ची की लाश मिलने से परिजनों सहित क्षेत्रीय लोग आक्र ोशित हो गए, जिन्होने टीला-बड़ौरा मार्ग पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. खबर मिलते ही कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एसपी राजेशसिंह चंदेल मौके पर पहुंच गए. जिन्होने परिजनों से चर्चा कर गुस्साए परिजनों को सात्वना दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपरोपी ने पहचान उजागर होने के डर से बच्ची की हत्या की होगी. घटना में किसी परिचित के होने का ही संदेह व्यक्त किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि बच्ची का रेप कर हत्या की गई है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में जलकर-संपत्तिकर देने वालों को बड़ी राहत, 25 से 100 प्रतिशत माफ होगा सरचार्ज, दो किश्तों में जमा करने की भी मिलेगी सुविधा

एमपी में ऐसे चल रही विकास यात्रा: स्कूल शिक्षा मंत्री से क्षतिग्रस्त छत, टूटी टाइल्स वाले भवन का करा दिया लोकार्पण..!

एमपी में संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक, एग्जाम निरस्त, भोपाल में प्रदर्शन, ग्वालियर में 7 गिरफ्तार, जबलपुर तक फैला है नेटवर्क

एमपी में अब बेटियों को भी मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति, शिवराज कैबिनेट में फैसला..!

एमपी में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के फरार सदस्य को एटीएस ने भोपाल से किया गिरफ्तार

Leave a Reply