पलपल संवाददाता, छतरपुर. एमपी के पन्ना रोड स्थित बागेश्वर धाम में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब किडनी की समस्या से पीडि़त महिला नीलू उर्फ नीलम सिंह की अचानक मौत हो गई. महिला पति देवेन्द्रसिंह के साथ अर्जी लगाने पहुंची थी, जहां पर पंडाल में लगी लाइन में खड़े-खड़े अचानक गिर गई और दम तोड़ दिया.
बताया गया है कि महाराजपुर जिला फिरोजाबाद यूपी में रहने वाली महिला नीलू उर्फ नीलम सिंह लम्बे समय से किडनी की बीमारी से पीडि़त रही. जिसके चलते वह बागेश्वर धाम पहुंची थी. सुबह खाया खाना, इसके बाद अर्जी लगाने के लिए पंडाल में लगी लाइन में जाकर खड़ी हो गई. लाइन में खड़ी-खड़ी नीलम गिरकर बेहोश हो गई. जिसे एम्बुलेंस से नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. नीलू उर्फ नीलम की मौत से पति देवेन्द्र स्तब्ध रह गए. उन्होने कहा कि करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन यहां पर परिक्रमा कर रहे है, पत्नी अच्छे से भोजन कर रही थी. एक दिन पहले भी परिक्रमा लगाई थी. सुबह तक पत्नी नीलम ठीक रही, उसे दरबार में बिठाकर बाहर आए थे. जब वह बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मिली थी तब वह अपने आप को स्वस्थ्य महसूस करने लगी थी.
यहां से एक युवती थी लापता-
खबर यह भी है कि 12 फरवरी को नीरजा अपने पिता ओमप्रकाश मौर्य के साथ बागेश्वर धाम पहुंची थी. उस दिन सुबह दस बजे के बाद कहीं चला गई, जिसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है. पिता ओमप्रकाश ने छतरपुर के बमीठा थाना में सूचना दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में सर्द हवाओं ने पकड़ा जोर, भोपाल में पारा 10.5 पर, छतरपुर, बैतूल, जबलपुर में चली शीतलहर
खजुराहो इंटरसिटी के जनरल कोच में भारी भीड़ में दम घुटने से महिला की मौत, छतरपुर की घटना
छतरपुर में 200 साल पुराने जैन मंदिर से लाखों की चोरी, चांदी के जेवरात एवं नगदी लेकर फरार
एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला: छतरपुर के असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर को 24 घंटे में हटाया जाए
Leave a Reply