पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर ग्राम सिहोदा भेड़ाघाट में उस वक्त चीख पुकार मच गई, तेज गति से आई कार ने मोटर साइकल सवार दम्पति को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में सिद्धांत तिवारी सिर व सीने में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी निशा तिवारी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. दम्पति को टक्कर मारने के बाद कार स्कूल की बाउंड्रीवाल से टकरा गई. हादसे को देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धा कालोनी उखरी रोड निवासी सिद्धांत तिवारी उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी निशा को नर्सिंग का पेपर दिलाने के लिए मोटर साइकल से शिवशक्ति इंटरनेशनल स्कूल सिहोरा भेड़ाघाट रोड जाने के लिए निकला. सिद्धांत जब सिहोदा में मिडिल स्कूल के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान सामने से आई कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 7804 के चालक ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही दम्पति मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कार कुचलते हुए निकल गई. हादसे में सिद्धांत के सिर व सीने में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं निशा के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दम्पति को टक्कर मारकर कुचलने के बाद चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार स्कूल की बाउंड्रीवाल से टकरा गई. हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए. देखा तो महिला निशा तिवारी खून से लथपथ हालत में छटपटा रही है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. घटना के बाद इस रोड भी भीड़ लग गई, जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वंदे भारत एक्सप्रेस को जबलपुर से चलाने की तैयारियां तेज, 49 पोस्ट के बाद अब 15 और नये पद क्रिएट किये
Leave a Reply