जेडीयू अध्यक्ष पर सुशील मोदी का तंज: ऑफर मिले तो एक घंटे में नीतीश कुमार को छोड़ देंगे ललन सिंह

जेडीयू अध्यक्ष पर सुशील मोदी का तंज: ऑफर मिले तो एक घंटे में नीतीश कुमार को छोड़ देंगे ललन सिंह

प्रेषित समय :13:56:17 PM / Tue, Feb 21st, 2023

पटना. बिहार में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर तंज करते हुए कहा है कि अगर ललन सिंह को कोई ऑफर मिलेगा तो वह एक घंटे में नीतीश कुमार का साथ छोड़ देंगे. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ अब कोई नहीं रह गया है. कुशवाहा ने विद्रोह की शुरुआत कर दी है. इसके बाद नीतीश कुमार के सन्यास लेने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तो एक घंटे में नीतीश का साथ छोड़ देंगे. बस उन्हें एक ऑफर देने की जरूरत है. सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी अगर उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर दे दे तो वह सबसे पहले नीतीश का साथ छोड़कर निकल लेंगे. भाजपा ने उन्हें मंत्री बनाने से इंकार कर दिया तभी वे नीतीश कुमार के साथ हैं.

इसके साथ ही राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का जेडीयू से जाना और नई पार्टी बनाना जेडीयू में पहला विद्रोह है. इसके बाद नीतीश कुमार के सन्यास लेने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं को बिना विश्वास में लिए तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. अभी जेडीयू के विधायक विधायकी जाने के डर से नीतीश कुमार के इस कदम का विरोध नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जेडीयू में तेजस्वी को कोई नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. बिहार की जनता भी कभी लालू परिवार के किसी सदस्य को स्वीकार नहीं करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के इस बाहुबली नेता की शाही शादी: 25 क्विंटल मटन-15 क्विंटल चिकन और 3 लाख रसगुल्ले

बिहार के औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, चार की मौत

बिहार के गोपालगंज में साइकिल सवारों पर पलटा पिकअप वाहन, हादसे में चार लोगों की मौत

हिमाचल के ऊना में झुग्गी में आग लगने से जिंदा जले बिहार से आए प्रवासी श्रमिकों के चार बच्चे

बिहार के कटिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का जमकर विरोध, फूंका सीएम का पुतला

Leave a Reply