गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी एनआईए की बड़ी कार्यवाही, कई राज्यों पर छापेमारी

गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी एनआईए की बड़ी कार्यवाही, कई राज्यों पर छापेमारी

प्रेषित समय :13:22:32 PM / Tue, Feb 21st, 2023

दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, गुजरात, एमपी में 70 से ज्यादा जगहों पर एक साथ एनआईए की टीमें छापेमारी कर रही हैं. गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ को तोडऩे के लिए एनआईए की देश के कई हिस्सों में 6 महीनों में ये चौथी बड़ी छापेमारी है. ये पूरी कार्रवाई एनआईए ने गैंगस्टरों और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों के संबंध में की है. पिछले 3 महीने में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जो पूछताछ की है, उसके आधार पर यह छापेमारी की जा रही है.

इसके अलावा पंजाब में जो अलग-अलग गैंग सक्रिय हैं, उनके गुर्गों के यहां एनआईए की ये छापेमारी की जा रही है. एनआईए की आज की छापेमारी का मकसद यह पता लगाना है कि गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई कहां से मिल रही है. जिन प्रमुख गैंगस्टर सिंडिकेट्स के यहां यह रेड चल रही है, उनमें लारेंस बिश्नोई गैंग, काला जठेड़ी गैंग और नीरज बवाना गैंग शामिल हैं. गुजरात के गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां एनआईए की छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि कुलविंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है. पहले भी यहां पर बिश्नोई गिरोह के लोगों को शरण देने के मामले सामने आए थे. बताया जाता है कि कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट में भी जुड़ा हुआ है.

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ और गैंगस्टर सिंडिकेट को लेकर एनआईए की यह चौथी रेड है. एनआईए की रेड के दौरान जिन प्रमुख बिन्दुओं पर जांच होनी है, उनमें ये मुद्दा भी शामिल है कि वसूली से गैंगस्टर जो पैसा वसूलते हैं, उसका इस्तेमाल कहां होता है. गैंगस्टरों को हथियार कहां से मिलते हैं. गैंगस्टरों के आम्सज़् सप्लायरों का गोदाम या सोर्सिंग कहां कहां है. बड़े गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के बाद उनके प्रमुख सक्रिय गुर्गे कौन-कौन हैं. इनके बारे में सभी सूचनाओं को जुटाने के लिए एनआईए की जांच लगातार चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एनआईए की जांच में खुलासा: तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी सदस्यों ने की थी उमेश कोल्हे की हत्या

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट की जांच करेगी एनआईए, ट्रेन यातायात हुआ बहाल

एनआईए के इनपुट पर एटीएस ने एमपी के आठ जिलों से गिरफ्तार किए पीएफआई के 21 सदस्य

सिमी के दो आतंकियों को भोपाल की एनआईए कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, मास्टरमाइंड अबू फैजल समेत दो को 10-10 साल जेल

एक्शन में एनआईए: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत देशभर में 60 स्थानों पर बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी

Leave a Reply