विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन इंटक के मंच से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का ऐलान- 2024 में कांग्रेस की सरकार होगी!

विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन इंटक के मंच से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का ऐलान- 2024 में कांग्रेस की सरकार होगी!

प्रेषित समय :21:41:54 PM / Wed, Feb 22nd, 2023

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि- आज वह मोबाइल की बात करते हैं कि हमने 120 करोड़ हाथों में मोबाइल दिया, देश में कंप्यूटर राजीव गांधी लाए थे, उस वक्त आप विरोध करते थे, हमारी लाई हुई टेक्नोलॉजी से सेल्फी खींचकर हमें ही दिखा रहे हो? तुम्हारा क्या है? कुछ नहीं है!

उन्होंने ऐलान किया- ये प्रजातंत्र है, 2024 में कांग्रेस सरकार बनाएगी, सबकी सरकार होगी, आप संसद में छाती ठोकते हैं कि मोदी एक तरफ, सारा विपक्ष एक तरफ... इतना घमंड ठीक नहीं, जो आदमी खुद घमंड से बात करता है जनता उसको सहन नहीं करेगी, ये लोकतंत्र है, नेहरू ने कहा था जो व्यक्ति अपने ही गुणों का बखान करता है वो सबसे कम गुणी होता है?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी व्यंग्यबाण चलाते हुए कहा कि- ये बगैर काम किए क्रेडिट लेते हैं, कहीं भी जाते हैं तो सिर्फ सेल्फी लेते हैं, कहीं भी जाओ सेल्फी, मजदूरों के पास जाओ तो सेल्फी, फॉरेन जाओ तो सेल्फी, आज 12 करोड़ लोग बेरोजगार हैं, छोटे कारोबार बंद हो रहे हैं!

उन्होंने कहा- हमें आज अपना लोकतंत्र बचाना है, संविधान बचाने के लिए काम करना है, आप संविधान नहीं बचाएंगे तो तानाशाह आएगा और सबको खत्म कर देगा, संसद को भी इस सरकार ने रबर स्टांप बना दिया है, हमारे 15 संसद सदस्यों को नोटिस भेजा गया, एक महिला सदस्य को सस्पेंड कर दिया क्योंकि वह गरीबों का आवाज उठा रही थी?

उन्होंने कहा- हमें आजादी 1947 में मिली थी, बीजेपी को लगता है 2015 में मिली, उन्हें क्या पता होगा... उनका कोई नेता था ही नहीं आजादी की लड़ाई में, उन्होंने कुछ किया ही नहीं देश को आजादी दिलाने में, कांग्रेस के लोग जेल गए, गोलियां झेली, लाठी खाए... उन्होंने क्या किया? आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ग्रीन रिवोल्यूशन लाई.. व्हाइट रिवोल्यूशन लाई, जब गोदाम खाली थे तब इंदिरा गांधी सरकार ग्रीन रिवोल्यूशन लाई, आज देश के गोदामों में अनाज भरा है वह ग्रीन रिवोल्यूशन के कारण है और वही राशन गरीबों को बंट रहा है, बनाया हमने, उगाया हमने और उसमें से पांच किलो देकर हमसे पूछते हैं कि 70 सालों में आपने किया क्या? अरे हम कुछ नहीं करते तो नरेंद्र मोदी पीएम भी नहीं बनते!

सभी निर्णय सर्वसम्मति से....
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 310वीं राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी. संजीव रेड्डी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एजेंडे के सभी मुद्दों को सर्वसम्मति से पारित किए गए, इसमें राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेतृत्व में 251 महिला व पुरुष प्रतिनिधियों ने भाग लिया!

Congress @INCIndia
Glimpses from Congress President Shri @kharge 's address at the 33rd INTUC Plenary Session today....
https://twitter.com/INCIndia/status/1628413182074294272

https://twitter.com/i/broadcasts/1nAJErVDyvVxL?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1628342312949653506%7Ctwgr%5E6772e6a350e872ae185aa49bbf92137ae1fbd3a6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.humsamvet.com%2Fnational%2Fmallikarjuna-kharge-speech-intuc-plenary-session-23586

कांग्रेस को जमीनी ताकत चाहिए, तो इंटक, एनएसयूआई जैसे संगठनों को बड़ी जिम्मेदारी देनी होगी!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1627888319056211968

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली मेट्रो शुरू करेगी देश की पहली वर्चुअल शॉपिंग एप, शॉपिंग से साथ ही मिलेगी कई सुविधाएं

दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा, केजरीवाल के प्रस्ताव को एलजी ने मंजूरी दी

SC का MCD चुनाव पर बड़ा आदेश- पहली बैठक में हो दिल्ली मेयर का चुनाव, मनोनीत सदस्य नहीं डाल सकते वोट

Twitter का बड़ा निर्णय दिल्ली-मुंबई स्थित ऑफिस बंद किए, कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा

दिल्ली सहित देश के कई शहरों में बीबीसी के ऑफिसों में आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन

Leave a Reply