250 वर्ष बाद नंगी आखो से करे पंचग्रही योग के दर्शन हर शाम पूरे सप्ताह

250 वर्ष बाद नंगी आखो से करे पंचग्रही योग के दर्शन हर शाम पूरे सप्ताह

प्रेषित समय :17:44:38 PM / Fri, Feb 24th, 2023

250 वर्ष बाद एक ऐसा दुर्लभ अवसर आया है की हम नंगी आँखों से पंच ग्रही योग का दर्शन कर रहे है,पश्चिम दिशा मे सूर्य के अस्त होने के बाद शुक्र ग्रह,गुरु ग्रह,चंद्र ग्रह और उसके बाद मंगल ग्रह यानी के पांच ग्रहों के दर्शन आप नंगी आंखों से कर सकतें है.

ऐसे देखें - जब सूर्य अस्त हो तो आप सबसे पहले भगवान सूर्य के दर्शन करें जो की कुंभ राशि मे शनि देव के साथ है लेकिन शनिदेव अस्त है सूर्य के काफी नजदीक होने के कारण ये आपको दिखाई नही देंगे,इसके बाद आप थोड़ा उपर देखे तो शुक्र ग्रह दिखाई देंगे जो दही के रंग जैसे बहुत चमकीले है, इसके बाद उनसे थोड़े ऊपर आपको गुरु महाराज दिखेंगे जो की पीले रंग के है, शुक्र और गुरु दोनों मीन राशि मे है,उसके बाद चंद्र देव के दर्शन होंगे जो आज मेष राशि मे है, इसके ठीक ऊपर थोड़ी दूरी पर आपको लाल रंग जी मंगल ग्रह दृष्टि गोचर होंगे, यही ग्रह स्थिति आप पंचांग और अपने घर मे लगे कैलेंडर मे भी देख सकते है,यह है हमारे भारतीय ज्योतिष की सत्यता जो आप अपनी कुंडली के ग्रह योग को आसमां मे देख सकते है और समझ सकते है.

*मीन राशि मे बन रहा है अति शुभ योग -इस समय मीन राशि में आती शुभ योग बन रहा है, जो इस समय पैदा होने वाले बच्चों के लिए अति शुभ होगा, मीन राशि मे स्वग्रही गुरु और उच्च का शुक्र जातक को माननीय, आदरणीय और पूजनीय बनाता है, ऐसे लोग समाज मे विशेष ऊंचाई पर पहुँचते है.

*26 से 28 के बीच बनेंगे अति शुभ योग -26 फरवरी से चंद्र अपनी उच्च राशि मे मंगल ग्रह के साथ जाएंगे और महालक्ष्मी योग का निर्माण करेंगे, इस समय महालक्ष्मी योग, गुरु ग्रह का हंस योग, शुक्र ग्रह का मालव्य योग बनेगा, यह स्थिति अति शुभ होगी.

*इन राशियों के लिए अति शुभ होगा -मेष,वृषभ, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अति शुभ परिणाम प्राप्त होंगे,इस समय इन लग्न मे पैदा होने वाले बच्चे भी भाग्यशाली होंगे.

*कीमती धातुओं मे मंदी आ सकती है*-इस समय  कीमती धातुओं मे मंदी आ सकती है..

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"
         9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में सिर्फ विंशोत्तरी दशा ही महत्वपूर्ण क्यों?

धन योग: कुंडली में मौजूद यह योग बना सकता है आपको रंक से राजा!

जन्म कुंडली के अनुसार सूर्य-बुध-शुक्र की युति

MP गजब है : मैना से शादी करने बारात लेकर निकला तोता, मिलाई गई कुंडली, अनोखी मैरिज देखने उमड़ी भीड़

जन्म कुंडली में मंगल की अंतर्दशा का फल

जन्म कुंडली में विभिन्न ग्रहों के अस्त होने का फल

Leave a Reply