सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए. जिनमें एएलआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है.
वहीं बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं. डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच आज सुबह साढ़े आठ बजे से मुठभेड़ जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआरजी के जवान दंतेवाड़ा और सुकमा से निकले थे. इस दौरान कुंदेड़ के पास नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे. सुकमा के जगरगुंडा थाने से डीआरजी की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी.
गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर मुठभेड़ हो गई थी. वहां करीब 40 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही. इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले थे. तब सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह और अन्य नक्सली गुंडम गांव के जंगल में मौजूद हैं. वहीं जब तब सर्चिंग के दौरान शाम को करीब 5 बजे गुंडम के जंगलों से पहले ही घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: ईडी ने अधिकारियों सहित दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर मारी रेड
छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई क्लीनिक किए गए सील
छत्तीसगढ़ में बेटी के प्रेम विवाह से आक्रोशित पिता ने पूरे परिवार को तलवार मारकर किया घायल
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में सात छात्रों की मौत
Rail News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल, 10 गाडिय़ां रिशेड्यूल, यह है पूरी सूची
Leave a Reply