नई दिल्ली. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं.
दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सिसोदिया की अर्जी मंजूर करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है.
आप में दूसरे नंबर के नेता हैं मनीष
केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है. मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा. केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं. जैन के विभागों का काम भी सिसोदिया ही देख रहे थे. सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग थे. उनके सहयोगी बताते हैं कि वे एक दिन में 12 से 15 मीटिंग करते थे.
फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अपने बाकी विभाग छोड़ दिए थे. इसके बाद सिसोदिया इन विभागों को भी देख रहे थे. आम आदमी पार्टी में सिसोदिया के कद का नेता और अरविंद केजरीवाल का इतना भरोसेमंद व्यक्ति फिलहाल कोई नही है.
बजट पेश करना था सिसोदिया को
दिल्ली सरकार अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए बजट की तैयारी कर रही है. बजट का सारा कामकाज मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे. दिल्ली सरकार का बजट आम आदमी पार्टी की सरकार आने के पहले करीब 30 हजार करोड़ रुपए का था, जो अब 75 हजार करोड़ रुपए का हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सरकार ब्राह्मण का हित सरंक्षण करे! दिल्ली में ब्राह्मण फेडरेशन का केन्द्रीय कार्यालय बनेगा
सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण और विकास गतिविधियों को बाधित नहीं कर सकते धार्मिक स्थल: दिल्ली हाईकोर्ट
MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, आप को लगा झटका
दिल्ली में सड़क पर जा रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, हादसे में एक बच्चे सहित एमपी के चार लोगों की मौत
दिल्ली की मेयर बनीं आप की शैली ओबेरॉय, भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया
Leave a Reply