दिल्ली. दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड से पहली बार पार्षद बनीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम का मेयर का चुनाव जीत लिया है. आप पार्षदों ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की जीत के बाद भारत माता की जय के नारे लगाए. मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले. कुल वोटों की संख्या 266 रही.
एमसीडी चुनाव से ही चर्चा में रहीं शैली ओबरॉय ने बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता को पटखनी देते हुए जीत हासिल की है. शैली ओबरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से जीत हासिल कर एमसीडी पहुंचीं हैं. शैली ओबरॉय की प्रोफाइल की बात करें तो वो काफी पढ़ी लिखी हैं. पिछले साल ही डॉ शैली ने इग्नू से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है और अब एमसीडी में मेयर की जिम्मेदारी संभालेंगी.
दिल्ली में इस बार के एमसीडी चुनाव में शैली ने बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के प्रभाव वाले इलाके से जीत हासिल की हैं. शैली पीएचडी की हैं इसलिए उन्होंने कहा भी था कि दिल्ली की जनता को उनकी शिक्षा का काफी लाभ मिलेगा. अलग-अलग विषय पर शैली के अब तक 35 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. इनमें से एक को 2018 में सर्वश्रेष्ठ भी चुना गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा, केजरीवाल के प्रस्ताव को एलजी ने मंजूरी दी
दिल्ली टेस्ट मैच: ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ऑलआउट, भारतीय ओपनरों की मजबूत शुरुआत
SC का MCD चुनाव पर बड़ा आदेश- पहली बैठक में हो दिल्ली मेयर का चुनाव, मनोनीत सदस्य नहीं डाल सकते वोट
Twitter का बड़ा निर्णय दिल्ली-मुंबई स्थित ऑफिस बंद किए, कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा
कौसर जहां चुनी गई दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन
दिल्ली सहित देश के कई शहरों में बीबीसी के ऑफिसों में आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन
दिल्ली के पब्लिकेशन डिवीजन में नौकरी, असिस्टेंट एडिटर और प्रूफरीडर समेत कई पदों पर भर्ती
Leave a Reply