जगन्नाथपुरी. ऑल इण्डिया ब्राह्मण फेडरेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जगन्नाथपुरी में रविवार को अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति, महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा, स्थानीय विधायक जयन्त कुमार सारगीं के सानिध्यं में सम्पन्न हुई जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली, मुख्य सलाहकार श्रीभगवान शर्मा, केसी दवे, शेखर शुक्ला मंचस्थ हुए. बैठक में देशभर के कार्यकारिणी पदाधिकारी व ब्राह्मण नेता जुटे और विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया.
अधिवेशन में डॉ. ज्योति ने ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियो के हित संरक्षण हेतु सरकार से ठोस पहल का आग्रह करते हुए बताया कि बैठक में आर्थिक आरक्षण को प्रभावी ढंग से लागू करने, केन्द्र व राज्य स्तर पर ब्राह्मण वेलफेयर कॉरपोरेशन का गठन करने, देवस्थान व मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का निर्णय किया गया.
डॉ. ज्योति ने ब्राह्मणो को ज्ञान, संस्कार और समन्वय का प्रेरक बताते हुए सभी के कल्याण व सामूहिक प्रगति का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाजजन सकारात्मक सोच के साथ काम करते रहे हैं और भारत के नव निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगें. स्थानीय विधायक जयन्त कुमार सारगीं ने इस मौके पर सामाजिक समन्वय, सौहाई व सहयोग भाव प्रेरित संगठन गतिविधियों की सराहना की.
महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा ने बताया कि फैडरेशन का केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली में स्थापित करने, उत्तराखण्ड के हरिद्वार में भगवान परशुरामजी के नाम से धर्मशाला स्थापित करने का निर्णय किया गया.
इसी तरह हरिद्वार में गंगाजी का एक धाट भगवान परशुराम के नाम से ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा जिला प्रशासन से गोद लेकर विकसित किया जायेगा.
उन्होने बताया कि पारित प्रस्तावों में युवा व महिलाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार अवसर उपलब्ध करवा कर उनका सशक्तीकरण करने, देश के संविधान में प्रदत्त समानता अधिकार से परे हटकर बनाये गये अतार्किक कानून समाप्त करने, संस्कृत भाषा को सम्मान देकर भारतीय संस्कृति व सभ्यता को शिक्षा व्यवस्था में शामिल करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषय रहे हैं.
इसी तरह समाजजनों के विरुद्ध सौशल मीडिया पर अनर्गल प्रचार के मामलों को लेकर भी फेडरेशन गंम्भीर है.
फेडरेशन की बैठक समापन पर प्रस्ताव पारित कर सक्षम मंचो पर उचित कार्यवाही की जायेगी.
कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली ने आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया. मुख्य सलाहकार श्रीभगवान शर्मा व केसी दवे ने फेडरेशन की गतिविधियों, भावी योजनाओं व व्यवस्थाओं को लेकर प्रकाश डाला तथा उपयोगी मार्गदर्शन दिया.
फेडरेशन के मीडिया प्रतिनिधि संदीप शर्मा ने बताया कि समापन बैठक से पूर्व विभिन्न सत्रों में देशभर से आये ब्राह्मण प्रतिनिधियों कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली, शेखर शुक्ला, श्री भगवान शर्मा, केसी दवे, डॉ. जयकृष्णदास शर्मा, एस रधुरम्मैया, चन्द्रशेखर शर्मा, सुरेशचन्द्र शर्मा, आयोजन प्रभारी सचिव प्रभात मिश्रा, श्रीमती श्रद्धा सारंगी, सुब्रह्मण्यम मौसाद, राजन उन्नी, यशपाल तिवारी, श्रीमती कविता मिश्रा आदि ने विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त कियें और स्वास्थ्य संरक्षण को लेकर उपयोगी विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया.
इससे पूर्व राजस्थान व गुजरात के समाजजनों की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ताआें का अभिनन्दन व सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये गयें.
इस दौरान आयोजित खुले सत्र में फेडरेशन पदाधिकारी मनमोहन कालीया, रमाकान्त मुले, रमेश ओझा, जितेन्द्र भारद्वाज, धीरेन्द्र नन्दा, हरिचरण दास, विभूतिभूषण दास, राजीव सारंगीं, पंकज मिश्रा, उमाधर पाठक, रागीनी रावल, कुसुम तिवारी, मोहनप्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा, मणि एस थिरूवला, वीवी रमन्नामूर्ति, एस वैकंट, एस कामेश, श्रीमती इन्दिरा प्रदीप, जे सूर्यकान्तम, श्रीमती शशिकला, एस के उदयकुमार, गजाघर शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा, धर्मवीर नारद, सुरेश शर्मा, चन्द्रिकाबेन त्रिवेदी सहित देशभर के संगठन पदाधिकारी व प्रतिनिधियो ने भाग लेकर विचार व्यक्त कियें.
प्रभात मिश्रा व लोकेन्द्र शर्मा को फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनाया, कविता मिश्रा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा होंगी!
जगन्नाथपुरी में कार्यकारिणी बैठक का प्रभावी आयोजन करने वाले राष्ट्रीय सचिव प्रभात मिश्रा, उड़ीसा तथा सदस्यता अभियान को बढावा देने वाले लोकेन्द्र शर्मा, राजस्थान को पदोन्नत कर उपाध्यक्ष बनाया गया हैं एवं राजस्थान से कविता मिश्रा को महिला प्रकोष्ठ की कमान सौपी गई है. इसी तरह लोचन सारंगी उडीसा को सचिव नियुक्त किया गया हैं.
नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने पुरी में आयोजित बैठक व्यवस्था में सहयोगी समस्त उड़ीसा ब्राह्मण समाजजनों और केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा बैठक आयोजन हेतु उड़ीसा को अवसर देकर विश्वास जताने पर आभार व्यक्त किया!
डॉ प्रदीप ज्योतिः भारत के नव निर्माण का संकल्प लें! ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक....
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 व 26 फरवरी को पूरी उड़ीसा में
आर्थिक आधार पर आरक्षण का स्वागत किया ब्राह्मण फेडरेशन ने
ब्राह्मण फेडरेशन ने नववर्ष पर सभी के कल्याण की कामना की, ऋषि सुनक को बधाई दी
Leave a Reply