OH MY GOD: पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने बनवा दिया 7 करोड़ का मंदिर, यह है पूरा मामला

OH MY GOD: पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने बनवा दिया 7 करोड़ का मंदिर, यह है पूरा मामला

प्रेषित समय :15:22:56 PM / Wed, Mar 1st, 2023

जाजपुर (उड़ीसा). भारत के इतिहास में ताजमहल का एक अलग ही महत्व है. कहा जाता है कि शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में इस अद्भुत कृति का निर्माण करवाया था. अब कुछ ऐसा ही भारत में भी हुआ है. भारत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के कहने पर एक मंदिर का ही निर्माण करवा दिया. कई मायनों में यह मंदिर बहुत ही अनूठा है और पति-पत्नी के प्रेम औऱ भक्ति का प्रतीक है.

उड़ीसा के जाजपुर में बना है यह मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उड़ीसा के रहने वाले खेत्रावासी लेनका ने इस मंदिर का निर्माण करवाया है. वह एक बिजनेसमैन है. उन्होंने वर्ष 1992 में अपनी पत्नी वैजंती से विवाह किया था. पत्नी संतोषी माता की भक्त थी. उनकी इच्छा थी कि उनके घर के निकट ही एक मंदिर हों. उनकी इसी इच्छा को पूर्ण करने के लिए खेत्रावासी ने इस मंदिर का निर्माण करवाया. वैजंती कहती हैं कि यह मंदिर केवल उनके लिए ही नहीं है. वरन यहां सभी लोग पूजा-पाठ कर सकेंगे. अब इस मंदिर में गांव के सभी लोग पूजा करने आते हैं.

7 करोड़ रुपए की लागत से बना है मंदिर

इस मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2008 में आरंभ किया गया था. मंदिर को दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित किया गया है. इसके लिए कारीगर भी चेन्नई से बुलाए गए थे. वे निर्माण कार्य पूरा होने तक यहीं पर रुके रहे. उन्होंने इन मंदिर का निर्माण किया. इसके बाद इसमें विधिवत रूप से देवी प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 व 26 फरवरी को पूरी उड़ीसा में

उड़ीसा के कटक में मकर मेले में भगदड़, एक महिला की मौत, 20 घायल, 4 गंभीर

उड़ीसा: तस्करी मामले में कार्रवाई पर भड़की भीड़, 200 लोगों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला

उड़ीसा: स्कूल ने 34 बच्चों को बंधक बनाया, 5 घंटे तक भूखा-प्यासा रखा, वॉशरूम भी नहीं जाने दिया, हुई एफआईआर

उड़ीसा में कुतिया की मौत पर मालिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ गोद में लेकर निकाली अंतिम यात्रा

Leave a Reply