राजस्थान की राजनीति के बदलते रंग! बीजेपी से बैर नहीं, पर साहेब की खैर नहीं?

राजस्थान की राजनीति के बदलते रंग! बीजेपी से बैर नहीं, पर साहेब की खैर नहीं?

प्रेषित समय :22:02:23 PM / Wed, Mar 1st, 2023

प्रदीप द्विवेदी. राजनीति के रंग कब बदल जाएं, कहा नहीं जा सकता है?
कभी राजस्थान में नारा बुलंद हुआ था- बीजेपी से बैर नहीं, महारानी की खैर नहीं?
लेकिन.... अब यह नारा जोर पकड़ रहा है- बीजेपी से बैर नहीं, पर साहेब की खैर नहीं, काहे?
दरअसल, उस समय मोदी टीम के सितारे बुलंदियों पर थे, लेकिन उसके बाद सियासी ठगी के कारण नरेंद्र मोदी का सियासी जादू हवा हो चुका है!
सियासी सयानों का मानना है कि राजस्थान में बीजेपी को सत्ता चाहिए, तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का और कांग्रेस को सत्ता चाहिए, तो सीएम अशोक गहलोत का कोई विकल्प नहीं है?
दोनों ही दलों के शेष नेताओं की पहचान अपने क्षेत्र तक ही है!
हालांकि.... राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी हार भी जाए, तो मोदी टीम को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि यह चुनाव तो मोदी टीम के लिए यह जानने का अवसर है कि लोग किन मुद्दों पर नाराज है, 2024 के केंद्रीय बजट में नाराजगी दूर कर दी जाएगी?
याद रहे, 2019 के चुनाव में मोदी टीम ने एक मौका और मांगा था और जनता ने दिया था, लेकिन उसके बाद तो हालात और भी बिगड़ गए, लिहाजा 2024 में यह देखना दिलचस्प होगा कि फायर प्रूफ सियासी काठ की हांडी लोकसभा चुनाव में चढ़ पाती है या नहीं?
खबरों की मानें तो, इस बार वसुंधरा राजे भी पूरे सियासी दमखम के साथ मैदान में हैं!
राजस्थान बीजेपी के आगामी 4 मार्च 2023 के दो कार्यक्रमों ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के समक्ष बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है?
एक ओर वसुंधरा राजे के जन्मदिन का सालासर में कार्यक्रम है तो दूसरी ओर युवा मोर्चे का विधानसभा का घेराव, यह माना जा रहा है कि दोनों ही शक्ति प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रह सकते हैं!
पीएम मोदी और अमित शाह की सियासी मनमानी के खिलाफ अब प्रत्यक्षरूप से बहुत कम बीजेपी नेता बचे हैं, लेकिन अप्रत्यक्ष विरोधियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, इसलिए यह देखना मजेदार होगा कि 2024 में मोदी टीम को कितना सक्रिय सहयोग मिलता है?
काहे धमाल मचा रहा है.. #चौकीदार_ही_चोर_है ? कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1621357345132666880

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में फिर हुआ रीट परीक्षा का पेपरलीक, पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

राजस्थान में फिर हुआ रीट का परीक्षा का पेपरलीक, पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा में दो युवकों को जिंदा जलाने के मामले में मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देगी राजस्थान सरकार, नौकरी और बच्चों की पढ़ाई फ्री

सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा: राजस्थान में आगामी वित्तीय वर्ष में की जाएगी एक लाख सरकारी भर्तियां

Rajasthan: HMS के नेतृत्व में राजस्थान आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने कोटा में निकाली रैली, ज्ञापन सौंपकर की यह मांग

Leave a Reply