दिल्ली. पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. शुरूआती रुझानों में नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, वहीं मेघालय में एनपीपी आगे है. शुरुआती रुझान में नागालैंड में भाजपा गठबंधन को मजबूत बढ़त मिलती हुई दिख रही है. राज्य के 45 सीटों के रुझान में भाजपा गठबंधन 39 तो सीट पर तो एनपीएफ 7 सीट पर आगे हैं. यहां बीजेपी ने एक सीट ली है.
वहीं त्रिपुरा में 56 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां पर भाजपा 37 सीटों पर आगे है. तीपरा मोथा 11 सीटों पर और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन 8 सीटों पर आगे है. इसके अलावा मेघालय में कोनरॉड संगमा की पार्टी एनपीपी शुरुआती रुझानों में सबसे आगे दिख रही है. मेघालय की 56 सीटों के रुझान में एनपीपी 24 और भाजपा 8 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 6 तथा अन्य 18 सीटों पर आगे हैं.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में एक चरण में 16 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. तीनों ही राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है. इसके अलावा महाराष्ट् की कस्बा पेठ तथा चिंचवाड़ विधानसभा सीट, तमिलनाडु की इरोड-पूर्व सीट, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी और झारखंड की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी आज ही आएंगे. तीन राज्यों की मतगणना 5 से 8 राउंड पूरी हो सकती है और दोपहर 11 बजे तक रुझान स्पष्ट हो जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छोटे राज्यों की कामयाबी से कैसे दूर होंगी बीजेपी की 2024 की बड़े राज्यों की चिंताएं?
कांग्रेस प्रत्याशी के हटते ही नागालैंड में मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार हुआ निर्विरोध निर्वाचित
MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, आप को लगा झटका
कांग्रेस के महाधिवेशन में बड़ी घोषणा: नहीं होंगे कार्यसमिति के चुनाव, अध्यक्ष मनोनीत करेंगे सदस्य
मेयर चुनाव के बाद 'अखाड़ा' बना एमसीडी सदन: BJP-AAP पार्षदों के बीच हुई हाथापाई, चले लात-घूसे
Leave a Reply