छोटे राज्यों की कामयाबी से कैसे दूर होंगी बीजेपी की 2024 की बड़े राज्यों की चिंताएं?

छोटे राज्यों की कामयाबी से कैसे दूर होंगी बीजेपी की 2024 की बड़े राज्यों की चिंताएं?

प्रेषित समय :21:13:23 PM / Tue, Feb 28th, 2023

अभिमनोज. आजकल एग्जिट पोल सियासी मनोरंजन का माध्यम बन गए हैं, लिहाजा न तो इसमें जीत जानेवाले ज्यादा खुश होते हैं और न ही हारनेवाले नाराज होते हैं?
पहले पिछली बार की मजेदार बात.... मेघालय को लेकर दो एग्जिट पोल जारी हुए थे, इसमें एक पोल में अनुमान लगाया गया था कि- एनपीपी को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 13 से 17, भाजपा को 8 से 12 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं, जबकि दूसरे पोल का अनुमान था कि एनपीपी को 17 से 23, कांग्रेस के 13 से 19 और अन्य के खाते में 13 से 21 सीटें जा सकती हैं?
हुआ क्या? चुनाव के नतीजे आए तो सब हैरान-परेशान.... मुख्य मुकाबला कांग्रेस और एनपीपी के बीच हुआ और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जिसके 21 उम्मीदवार जीत गए, एनपीपी के 20 उम्मीदवार चुनाव जीते, तो 6 यूडीपी, 2 भाजपा, 4 पीडीएफ, 2 एचएसपीडीपी, 1 एनसीपी और 1 केएचएएनएम के उम्मीदवार ने जीत हासिल की, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत गए थे, लेकिन.... सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सत्ता नहीं मिली, बीजेपी सहित कुछ दलों के सहयोग से एनपीपी की सरकार बन गई!
इसलिए.... एग्जिट पोल में उलझे नहीं, एग्जिट पोल का आनंद लें?
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में 16 फरवरी 2023 को और मेघालय-नगालैंड में 27 फरवरी 2023 को मतदान हुआ था.
खबर है कि ताजा एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि.... नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में से त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलेगा, जबकि मेघालय में हंग असेंबली होगी!
सियासी सयानों का सवाल है कि इन तीन राज्यों में बीजेपी की सरकारें बन भी जाएं, तब भी बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 2024 की चिंताएं कैसे दूर होंगी?
आप से क्यों डर रही है मोदी टीम? 2024 का सियासी हिसाब बिगड़ चुका है?? तीसरे मोर्चे से बीजेपी को ही नुकसान होगा???
https://palpalindia.com/2023/02/27/Rajniti-Congress-BJP-Aam-Aadmi-Party-Delhi-Punjab-Modi-Team-Political-loss-news-in-hindi.html
कमाल है! सर्वे कहते हैं- सरकार बन सकती है, सीएम कहते हैं- संघर्ष की स्थिति?
https://palpalindia.com/2022/11/18/Himachal-Pradesh-elections-CM-Jairam-thakur-BJP-win-one-sided-elections-survey-record-voting-in-Himachal-news-in-hindi.html
एग्जैक्ट पोल-पट्टी! एग्जिट पोल.... दिल पे मत ले यार?
https://palpalindia.com/2022/03/08/New-Delhi-UP-Elections-BJP-Majority-Government-Predictions-Exact-Polls-news-in-hindi.html

नतीजों की चिंता छोड़ें? चुनावकाल में मनोरंजक सर्वे का मजा लें!
https://www.palpalindia.com/2021/11/28/UP-assembly-election-results-Worry-chunavkaal-Entertaining-Survey-Exit-Polls-tota-Media-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एग्जिट पोल में- लड़की हूं, लड़ सकती हूं, की भागीदारी कितनी है? क्या इनकी खामोशी, नतीजों में शोर मचाएगीे ?

एग्जिट पोल! बोले तो.... सर्वे का असली मजा?

एग्जैक्ट पोल-पट्टी! एग्जिट पोल.... दिल पे मत ले यार?

अभिमनोजः एग्जिट पोल की मानें तो इस बार सपा और आप की किस्मत खुल सकती है?

चुनाव आयोग ने यूपी इलेक्शन के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक

एग्जिट पोल: पश्चिम बंगाल में बीजेपी देगी टीएमसी को टक्कर, असम और केरल में सरकार की वापसी के आसार

Leave a Reply