इंदौर. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेल रही है. सोचा कुछ और था लेकिन हो कुछ और रहा है. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक शायद ही पहले कभी देखा गया. हालांकि आज दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने वापसी की है. दूसरे दिन का पहला सेशन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 197 रन है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर 88 रन की लीड ली हुई है. टीम के लिए स्पिनर अच्छा खेल दिखा रहे हैं. उम्मींद है कि टीम के लिए ये वापसी काम करेगी.
156 रन पर 4 विकेट से दूसरे दिन की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पारी समाप्त होने तक सिर्फ 41 रन जोड़ सकी। खास बात यह रही कि भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 28 गेंदों में 11 रन जोड़कर आखिरी के 5 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को तीन-तीन विकेट मिले। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में सिर्फ 109 रन बनाए थे। जिस कारण अब ऑस्ट्रेलिया के पास 88 रनों की बढ़त है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कितना बड़ा लक्ष्य खड़ा कर पाती है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान क्रिकेट की भी इज्जत है, हमें भी भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाना चाहिए, इस खिलाड़ी का बयान
रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट में मिला सानिया मिर्जा को ये काम, आरसीबी को करेंगी मेंटाॅर
सेल्फी लेने से इनकार करने पर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर बेसबॉल के डंडे से हमला
उपलब्धि: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1 टीम
Leave a Reply