WPL 2023: सभी 5 टीमों के कप्तान, भारतीय, 3 विदेशी खिलाडिय़ों को मिली कप्तानी

WPL 2023: सभी 5 टीमों के कप्तान, भारतीय, 3 विदेशी खिलाडिय़ों को मिली कप्तानी

प्रेषित समय :15:25:19 PM / Thu, Mar 2nd, 2023

नई दिल्ली. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 26 मार्च तक चलने वाले इस टी20 लीग को लेकर सभी पांचों टीमों ने अपने-अपने कप्तान तय कर लिए हैं. डबलूपीएल 2023 में 2 भारतीय खिलाड़ी, जबकि तीन विदेशी खिलाडिय़ों को कप्तानी मिली है.

WPL 2023 की सभी पांचों टीमों के कप्तान

मुंबई इंडियंस - हरमनप्रीत कौर
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर - स्मृति मंधाना
दिल्ली कैपिटल्स - मेग लैनिंग
गुजरात जायंट्स - बेथ मूनी
यूपी वॉरियर - एलिसा हीली

महिला प्रीमियर लीग में महंगी बिकने वाली टॉप 5 खिलाड़ी

स्मृति मंधाना, 3.40 करोड़ (भारत) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
एश्ले गार्डनर- 3.20 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया) गुजरात जायंट्स
नटैल स्कीवर- 3.20 करोड़ (इंग्लैंड) मुंबई इंडियंस
दीप्ति शर्मा- 2.60 करोड़ (भारत) यूपी वॉरियर्स
जेमिमा रोड्रिगेज- 2.20 करोड़ (भारत) दिल्ली कैपिटल्स
बेथ मूनी- 2 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया)- गुजरात जायंट्स

यहां खेले जाएंगे विमेंस प्रीमियर लीग के मैच

महिला प्रीमियर लीग यानी डबलूपीएल 2023 में पांच टीमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में आयोजित होंगे. कुल 20 लीग, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल मुकाबला होना है. खास बात ये है कि पहले सीजन में 4 डबल डेकर मुकाबले होंगे, पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े से होगा.

यहां लाइव देख पाएंगे सभी मैच

महिला प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाना है. आप इसे जियो सिनेमा ऐप और उसकी वेबसाइट के जरिए भी लाइव मैच देख सकेंगे. टीवी पर स्पोर्ट्स-18 1, स्पोर्ट्स-18 1 एचडी और स्पोर्ट्स-18 खेल में महिलाओं का आईपीएल देखा जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी केंद्र सरकार को बड़ी राहत, अग्निपथ योजना को बताया सैन्य बलों के लिए बेहतर

आज ब्लैक डे मनाएगी आप, मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी हो देखते हुए अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

सरकार ब्राह्मण का हित सरंक्षण करे! दिल्ली में ब्राह्मण फेडरेशन का केन्द्रीय कार्यालय बनेगा

सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण और विकास गतिविधियों को बाधित नहीं कर सकते धार्मिक स्थल: दिल्ली हाईकोर्ट

MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, आप को लगा झटका

Leave a Reply